Lucknow Fire: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Lucknow Fire: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें और धुंआ देख अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पानी खत्म हो गया. जिसके बाद उन्होंने फायर स्टेशन को सूचना दी. घटना के समय लाउंज खाली थी.
सामान और फॉल सिलिंग जलकर खाक
सूचना के बाद कुछ ही देर में सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई. फिर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लाउंज में रखा सामान और फॉल सिलिंग जलकर खाक हो गई. सीएफओ मंगेश कुमार का कहना है कि स्टेट हैंगर के पास ही वीवीआईपी लाउंज आग लगने की सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से मिली थी. दमकलकर्मी जब वहां पहुंचे तो एयरपोर्ट के लोग पहले से आग बुझा रहे थे.
आग पर पाया गया काबू
जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बीए सेट पहन कर अंदर दाखिल हुए. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरु किया गया. धुएं और अंधेरे की वजह से दमकल कर्मियों को कड़े कदम उठाए और घंटों की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. शार्ट सर्किट की वजह से लाउंज में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: कौन था जरायम की दुनिया का 'बेताज बादशाह' मुस्तफा कग्गा?, गैंग के चार खूंखार बदमाश एनकाउंटर में ढेर