Makar Sankranti 2025 Holiday: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुंभ के पहले शाही स्नान मकर संक्रांति घोषित किया सरकारी अवकाश
Trending Photos
Makar Sankranti 2025 Holiday: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान पड़ रहा है. सरकारी स्कूलों में पहले ही मकर संक्रांति की छुट्टी घोषित थी. लेकिन सरकारी अवकाश के बाद बैंक, सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. पहले इस दिन निर्बंधित अवकाश था, यानी कर्मचारी कैजुअल लीव ले सकते थे, लेकिन अब इसे सार्वजनिक अवकाश के तौर पर घोषित कर दिया गया है. बैंक-ऑफिस सभी जगह छुट्टी रहेगी.
मालूम हो कि महाकुंभ का पहला शाही स्नान या अमृत स्नान मकर संक्रांति को ही है. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश में कानपुर, वाराणसी, उन्नाव से लेकर बिजनौर-मेरठ तक गंगाघाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऋषिकेश, हरिद्वार में भी ऐसा ही सैलाब देखने को मिल सकता है. ऐसे में मकर संक्रांति पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. योगी सरकार महाकुंभ के अन्य अमृत स्नान मौनी अमावस्या, महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी को भी सरकारी छुट्टी घोषित कर सकती है.
Makar Sankranti Holiday List 2025