बरेली-आगरा समेत इन जिलों में बारिश से ठिठुरन, अयोध्या में ठंड से बुरा हाल, बस्ती समेत 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2571896

बरेली-आगरा समेत इन जिलों में बारिश से ठिठुरन, अयोध्या में ठंड से बुरा हाल, बस्ती समेत 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर भारत इस समय शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में है. दिसम्बर महीने का आखरी सप्ताह यूपी वालों को खूब सताएगा. मंगलवार को कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में ठंड का ट्रिपल अटैक लोगों को झेलना पड़ेगा. 

UP Weather Update

UP Weather Update Today: सोमवार सुबह से शाम तक यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी होती रही. रात को भी हुई बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ गई. आने वाले दो से तीन दिन यूपी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अयोध्या जिले में लगातार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने के आखिरी सप्ताह में ठंड का ट्रिपल अटैक यूपी में दिखाई देगा.अयोध्या में सबसे कम 5.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ नीचे पहुंच गया है. मंगलवार को कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. अयोध्या, मेरठ और कानपुर जैसे क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. शीतलहर के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो रही है. जिसके कारण आम जनता का बुरा हाल है.

आज 24 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में 24 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 24 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह और देर रात कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

25 और 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. उसके बाद फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है. यूपी में बारिश, कोहरा और ठंड का असर देखने को मिल सकता है. 25 दिसम्बर को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. 26 और 27 दिसम्बर को यूपी में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. खासकर पश्चिमी यूपी में इसका असर दिखेगा.

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का आसार है.

अयोध्या सबसे ठंडा

सोमवार को यूपी में अयोध्या में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं कानपुर,बरेली और मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास दर्ज किया गया.

28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से 26 दिसम्बर की देर शाम पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 27 दिसंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 दिसम्बर को बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है.

अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.

Trending news