UP Weather Update:गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर में बूंदाबांदी के आसार, कंपकंपाने वाली ठंड के लिए यूपी वाले हो जाएं तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499512

UP Weather Update:गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर में बूंदाबांदी के आसार, कंपकंपाने वाली ठंड के लिए यूपी वाले हो जाएं तैयार

Uttar Pradesh Weather Forecast 4 November 2024: आने वाले दिनों में यूपी वालों का ठंड से हाल बेहाल होने वाला है. यहां आने वाले दिनों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर दिखने वाला है. पूरी तरह से यूपी में मौसम अचानक बदल गया है. इस बीच जहां एक ओर बंगाल से चली पुरवाई का असर दिख रहा है, तो वहीं बारिश होने के भी आसार हैं. पढ़िए

UP Weather Update

UP Weather Today, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है. यहां धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान गिरने से ज्यादातर जिलों में रातें सर्द हो रही हैं. हालांकि, दिन के समय मौसम गर्म है. इस बीच बंगाल से चली पुरवाई का भी असर दिख रहा है. ये प्रदेश में ठंड महसूस तो कराएगा ही साथ में बारिश भी होगी. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यूपी के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इन इलाकों में पुरवाई हवा में नमी की मौजूदगी के असर से कोहरे का प्रभाव भी दिखेगा.

यूपी में फिर होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिन इलाकों में बारिश होने की संभावना है उनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज समेत कई इलाकों के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर रहेगा. वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है. 

कैसा रहेगा 5 से 9 नवंबर तक मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच मौसम शुष्क रहने वाला है. इस अवधि में सुबह के समय कहीं- कहीं धुंध और कोहरा छाया रहेगा. लगातार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिर रहा है. मेरठ में सबसे कम 14℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मुजफ्फरनगर में 14.6℃, कानपुर शहर में 15℃, चुर्क में 15℃, नजीबाबाद में 16℃, अयोध्या में 16℃ और फुरसतगंज में 16.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

नवंबर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अक्टूबर के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा है. नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने की संभावना बनी हुई है. नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी रहेगी. जिससे प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश नहीं होने की संभावना है. ऐसे में नवंबर के पहले दो हफ्तों में प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: आ गया कूलर-एसी को समेटकर रखने का टाइम, फटाफट निकाल लें रजाई-कंबल, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Trending news