UP Weather Today: यूपी में बारिश और कोहरे के बीच ठंड बढ़ी, नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण की भी मार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1988428

UP Weather Today: यूपी में बारिश और कोहरे के बीच ठंड बढ़ी, नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण की भी मार

UP AQI Weather News Today: उत्तर प्रदेश के कई एरिया में आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश को लेकर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि और ठंड बढ़ेगी. सुबह और शाम को कोहरा छाया हुआ भी देखा जा सकता है.

UP AQI Weather News Today

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही ठिठुरन में भी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए यूपी में बारिश होने की आशंका जताई है. आईएमडी ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है वो जिले हैं- 

झांसी, महोबा
हमीरपुर, जालौन
कानपुर, फतेहपुर
उन्नाव, रायबरेली
अमेठी के साथ ही कई ज‍िले

कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी पूरी उम्मीद है. राज्य के कई जिलों में विशेषकर दिल्ली एनसीआर वाले शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में जा पहुंचा है. 
आज यानी शनिवार के दिन हवा की गुणवत्ता नोएडा, गाजियाबाद में खराब श्रेणी में दर्ज हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो नोएडा के सेक्टर-116 में AQI 338 दर्ज हुआ. इस तरह यहां पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई. सुबह से ही स्मॉग को नोएडा के वातावरण में देखा जा सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर स्थिति और भी ज्यादा खराब है. लोनी इलाके में AQI 341 दर्ज हुआ और इस तरह हवा की गुणवत्ता यहां पर बेहद खराब श्रेणी में है. 

यूपी के जिलों में वायु प्रदूषण
शनिवार को मेरठ के पल्लवपुरम में AQI 365 दर्ज हुआ, यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में AQI 351 दर्ज हुई जिसके बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. AQI 247 लखनऊ में रहा जिसके बाद हवा की गुणवत्ता खराब रही. आगरा में AQI 104 दर्ज हुआ जिसके बाद हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में रही. बागपत में AQI 288 रहा, यहां भी हवा की गुणवत्ता खराब है. हापुड़ में AQI 297 दर्ज हुआ. यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. प्रयागराज में AQI 101 दर्ज हुआ. यहां हवा की गुणवत्ता मोडिरेट श्रेणी में दर्ज हुआ. 

दिल्ली में थोड़ी राहत के बाद फिर से प्रदूषण का कहर शुरू हुआ. CPCB के आकड़ों के अनुसार दिल्ली का ओवर ऑल AQI 378 दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, हॉटस्पॉट इलाके फिर से चैम्बर बन रहे. बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली में आज सर्द हवाऐं भी कर सकती दिल्ली वासियों को परेशान.

और पढ़ें- UP Board Exam 2024: नकल के लिए बदनाम सेंटर की खैर नहीं, यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा से 253 केंद्र डिबार, देखें लिस्ट

Watch: विधानसभा में अखिलेश की ललकार पर योगी की यलगार, कहा- गोमती रिवर फ्रंट में हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खेल

Trending news