Mathura Hindi News: मथुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर 13 फरवरी को राजमिस्त्री को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला...
Trending Photos
Mathura Latest News: ये सोचकर भी कितना अजीब लगता है कि एक पत्नी अपने ही पति को जान से मारने की साजिश रचती है. इतना ही नहीं, पहली बार जब जहर देकर हत्या की कोशिश नाकाम रही, तो दूसरी बार गोली मारकर जान लेने की कोशिश की. किस्मत अच्छी रही कि वह दूसरी बार भी बच गया. आइए, आपको बताते हैं का यह रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला...
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
ये घटना मथुरा के शेरनी की नगरिया गांव की है. थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि राजमिस्त्री संतोष की पत्नी का बरौठ, नौहझील निवासी सुनील से प्रेम प्रसंग था. संतोष उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
साजिश के तहत सुनील ने संतोष को ट्यूबवेल की हौद बनवाने के बहाने खेत पर बुलाया और गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि संतोष की जान बच गई.
पहले भी कर चुकी थी हत्या की कोशिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने कबूल किया कि एक महीने पहले उसने संतोष को जहर देकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह उल्टी होने के कारण बच गया. इस बार गोली मारने की साजिश रची गई, ताकि वह बच न सके.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की. तब सुनील को मांट ब्रांच गंग नहर पटरी कपूर वाली बगीची से गिरफ्तार किया गया. उस दौरान उसके पास से तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई. तब आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
चार बच्चों की मां निकली आरोपी महिला
गिरफ्तार महिला चार बच्चों की मां है, जिसमें सबसे बड़ा बेटा 19 साल का है. पुलिस के अनुसार, सुनील की शेरनी की नगरिया में रिश्तेदारी थी, जिससे उसका गांव में आना-जाना लगा रहता था. पहले नजरें मिलीं, फिर फेसबुक और फोन पर बात आगे बढ़ी, और फिर यह रिश्ता हत्या की साजिश तक पहुंच गया.
इसे भी पढे़ं: दुल्हनों का मुंह काला कर दिया, मथुरा में दबंगों का बारात में कोहराम, बिना शादी लौटी बारात