UP Government Employees: यूपी के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश सरकार की ओर से वेतन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.
Trending Photos
UP Government Employees: यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों की होली फीकी पड़ सकती है. यूपी में लाखों कर्मचारियों का फरवरी का वेतन रुक सकता है. दरअसल, सरकारी कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा 28 फरवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था. ऐसे में जिन कर्मचारियों ने अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति की जानकारी नहीं दी है, उनका फरवरी महीने का मार्च में मिलने वाला वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
होली से पहले सीएम योगी ने सुनाया फैसला
बता दें कि योगी सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2024 को अपनी चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर देने का आदेश दिया था. हालांकि, कर्मचारियों की ओर से ब्योरा न देने पर सरकार कई बार अंतिम तिथि को आगे बढ़ा चुकी है. अभी भी लाखों कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल पर ब्योरा नहीं दे पाए हैं. सरकार की ओर से अब 28 फरवरी 2025 तक ब्योरे की जानकारी देने को कहा गया है.
28 फरवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर देना है ब्योरा
ऐसे में 28 फरवरी तक जिन कर्मचारियों ने संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया, उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. साथ ही योगी सरकार ने सर्विस बुक को भी मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी तरह के अवकाश को भी मानव संपदा पोर्टल के जरिए ही लेने के आदेश दिए थे. इसके अलावा साल 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) मानव संपदा पोर्टल के जरिये ही ऑनलाइन दाखिल करने को कहा था.
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में 15-20 लाख सस्ते घर बनेंगे, कम जमीन पर ज्यादा मकान बनेंगे, पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव