UP News: लाखों छात्र पीसीएस एग्जाम देने नहीं पहुंचे, अमरोहा में एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत, कठिन सवालों से आया पसीना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570629

UP News: लाखों छात्र पीसीएस एग्जाम देने नहीं पहुंचे, अमरोहा में एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत, कठिन सवालों से आया पसीना

UP News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के दौरान एक छात्र की अचानक मौत हो गई. परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते हुए छात्र बेहोश होकर गिर गया था. अभ्यर्थियों के मुताबिक पेपर बहुत कठिन था.

UP News

UP PCS Exam 2024 News: उत्तर प्रदेश में PCS प्री एग्जाम रविवार को संपन्न हो गई. यूपी में 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर ये एग्जाम रविवार को दो शिफ्ट में हुई.  ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया था. पेपर बहुत लंबा था जिसे समझने के लिए काफी समय लगा.  कई जगहों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. वहीं अमरोहा के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में यूपी पीसीएस परीक्षा देने आए छात्र की अचानक मौत हो गई. परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते हुए छात्र बेहोश हो गया था. कानपुर में एग्जाम के दौरान एक छात्र जोर-जोर से चीखने लगा और बाहर निकलकर ओएमआरसीट फाड़ दी. 

  1.  
  2.  

अमरोहा में एक अभ्यर्थी की हार्ट अटैक से मौत
यूपी के अमरोहा में यूपी पीसीएस की परीक्षा देने आए एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई.  बताया गया कि आसपास मौजूद लोगों ने छात्र को बचाने की कोशिश की.छात्र की हथेली और तलवों को मलते हुए एक वीडियो भी सामने आया है.  अस्पताल ले जाया गया लेकिन काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने अभ्यर्थी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के तुम्माधे गांव के रहने वाले लॉरेन्स शर्मा पीसीएस की परीक्षा देने के लिए गए थे.  दूसरी पाली का पेपर देने के बाद वह साढ़े 4 बजे बाहर आ गए. बाहर आने के बाद उन्हें घबराहट महसूस हुई तो वह बैठ गए.परेशान देख स्टाफ और पुलिस के लोग उनके पास पहुंच गए. छात्र ने बताया कि उसे घबराहट हो रही है. यह बोलते हुए वह जमीन पर गिर गया.

कानपुर में अभ्यर्थी ने फाड़ी एग्जाम सीट
कानपुर में एग्जाम के दौरान एक छात्र जोर-जोर से चीखने लगा और बाहर निकलकर ओएमआरसीट फाड़ दी. पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया और उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली.

इतने अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
220 पदों के लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे.  इस तरह से पहली पाली में कुल 42.22  फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 212 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि 3 लाख 34 हजार 942 परीक्षार्थियों ने द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा छोड़ दी. इस तरह से द्वितीय प्रश्न पत्र में 41. 87 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए.

सुरक्षा के तौर पर खास इंतजाम 
यूपी पीसीएस प्री 2024 परीक्षा पहली बार यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई थी. पहली बार पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ आयोजित हुई. हर जिले में यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर खास इंतजाम किए थे. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से पूरी नजर बनी हुई थी और परीक्षा केंद्रों पर भी खास नजर थी.

यूपी के इस जिले में निकली आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती, 12वीं पास महिलाएं फटाफट करें अप्लाई

 

Trending news