संभल हिंसा का बाटला हाउस कनेक्शन! यूपी पुलिस ने दबोचा एक और दरिंदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2578489

संभल हिंसा का बाटला हाउस कनेक्शन! यूपी पुलिस ने दबोचा एक और दरिंदा

Sambhal Hindi News: संभल हिंसा के आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में आ रहे हैं. पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली तक पहुंच बनाई है. मामले में गिरफ्तारियां जारी हैं और दोषियों पर कार्रवाई तेज हो गई है. 

 

Sambhal News, (फाइल फोटो)

Sambhal Latest News/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला अब दिल्ली के बटला हाउस तक पहुंच गया है. पुलिस ने यहां छापेमारी कर अदनान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अदनान ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वह 24 नवंबर को संभल में हुए बवाल और पथराव में शामिल था.

मुखबिर से मिली थी जानकारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंसा में शामिल कुछ आरोपी दिल्ली के बटला हाउस में छुपे हुए हैं. इस पर पुलिस ने छापेमारी कर अदनान और उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि फोटो के आधार पर तीनों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई.

पुलिस की कार्रवाई और कबूलनामा
अदनान और उसके साथी ने कबूल किया है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के पास हुए सर्वे के दौरान हिंसा में वे शामिल थे. उन्होंने पथराव और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले ही इस मामले में 51 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 350 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

संभल हिंसा में क्या हुआ था 24 नवंबर को?
24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान पथराव और फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद कई आरोपी संभल से भागकर दिल्ली पहुंच गए, जबकि पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. 

संभल में स्थिति सामान्य
फिलहाल संभल में स्थिति नियंत्रण में है. जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. प्रशासन ने मस्जिद के आसपास थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी. पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान तैनात थे. डीएम ने बताया कि हालात पूरी तरह काबू में हैं.

इसे भी पढे़ं: संभल में जहां हुआ बवाल, वहीं बनेगी पुलिस चौकी, योगी सरकार का बड़ा कदम 

Petrol Diesel Price in UP: मिर्जापुर से मुरादाबाद तक बदले पेट्रोल के दाम, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें यूपी के लेटेस्टे रेट

Trending news