Prayagraj New Mayor: प्रयागराज में लगातार तीसरी बार कमल खिला है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार गणेश केसरवानी ने भारी मतों से जीत हासिल की है.
Trending Photos
Prayagraj Mayor and Parshad Result: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav Result 2023) संपन्न हो गए हैं. 17 नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP Mayor Candidate) के मेयर प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की. प्रयागराज में भी कमल खिल गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी (Prayagraj Mayor Ganesh Kesharwani) ने की महापौर पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव रहे, जिन्हें भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता दो बार से प्रयागराज की बीजेपी से मेयर थीं.
प्रयागराज के नए मेयर गणेश केसरवानी से खास बातचीत
'ये प्रयागराज की जनता, बीजेपी कार्यकर्ता की जीत है'@BJP4UP @Mohamma42453689 pic.twitter.com/xMUHZry67q— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 13, 2023
प्रयागराज में इन पार्षदों ने हासिल की जीत
दो चरणों में हुआ था निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ. यहां पहले चरण 4 मई को 9 मंडल के कुल 37 जिलों में मतदान था. दूसरे चरण में 11 मई को 9 मंडल के कुल 38 जिलों में वोटिंग हुई थी.
WATCH: मथुरा, झांसी, सहारनपुर और अयोध्या बीजेपी ने जीते, सभी 17 नगर निगमों में चला जादू