Weather Forecast Uttarakhand: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से उन इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. चमोली से लेकर उत्तरकाशी तक मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है.
Trending Photos
Uttarakhand Snowfall, हेमकांत नौटियाल/ उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. चमोली शहर में मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने लगा है. चमोली के नीती घाटी से लेकर बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ ही औली में बर्फबारी हो रही है. जिसके वजह से जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.
लोग घरों में कैद
ध्यान दें कि लोग ठंड की वजह से घरों में कैद हो चुके हैं. यहां रहने वाले लोगों को केवल अलाव का ही सहारा है जिससे ठंड से बचाव किया जा सके. जिले में शीत लहर का प्रकोप छाया हुआ है. डीएम संदीप तिवारी ने बताया है कि बर्फबारी के कारण चमोली जिले में जनपद में पर्यटकों की आमद बढ़ जाएगी. नीति घाटी में टिमर सैन महादेव ने भी बाबा बर्फानी का रूप धारण किया है जिसको देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से नीति घाटी और औली पहुंचने लगे हैं. बर्फबारी के बाद तो काफी मात्रा में पर्यटक चमोली का रुख करने लगेंगे. वहीं पर्यटक नीतिघाटी पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लेने लगे हैं. खासकर क्रिस्मस और नया साल से पहले बर्फाबारी होने से पर्यटक हिल स्टेशन का रूख करेंगे, ऐसी उम्मीद है.
बर्फ में गाड़ियां फंसती दिखी
वहीं बात अगर पर्यटक स्थल चकराता की करें यहां पर अधिक बर्फबारी होने से एक और पर्यटको के साथ स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल गए तो वहीं भारी बर्फबारी ने यहां के लोगों का जीना दूभर कर दिया है. जगह-जगह पर बर्फ में गाड़ियां फंसती दिख रही हैं तो वहीं चकराता त्यूणी मार्ग पर भारी बर्फबारी से आवाजाही करने में राहगीरो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मार्ग खोलने के लिए नेशनल हाईवे की टीम भी मुस्तैद है. यहां पर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
गंगोत्री यमुनोत्री हाइवे
उत्तरकाशी जनपद में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि यहां भी स्थितियां बदली हुई हैं. हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री, राड़ी टॉप के साथ ही उचाई वाले इलाकों में काफी बर्फबारी हो रही है. हर्षिल में बर्फबारी के बाद नजारा भव्य है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर भी खूब बर्फ गिरे हैं. दोनों धामों में बर्फबारी का सिलसिला जोरोंशोरों से जारी है. क्रिसमस के साथ ही नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड भी बढ़ी है. गंगोत्री यमुनोत्री हाइवे की बात करें तो बर्फबारी से यह बंद हो गया जिसे खोलने की कोशिश गई. बर्फबारी के बीच अपर सचिव सी.रविशंकर उत्तरकाशी गए जहां उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप क्षेत्र तक का भी भ्रमण किया है.
और पढ़ें- Haldwani News: 'छोटी हल्द्वानी' में मनाइए नया साल, जंगल सफारी के साथ बाघ-तेंदुआ के बीच घूमने का मौका