Varanasi News: हाथों में हाथ पकड़ प्रेमी जोड़े ने लगा दी मौत की छलांग, एक मिनट में टूट गईं सांसें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630014

Varanasi News: हाथों में हाथ पकड़ प्रेमी जोड़े ने लगा दी मौत की छलांग, एक मिनट में टूट गईं सांसें

UP latest News: सैयदराजा स्टेशन पर एक प्रेमी व प्रेमिका रेलवे स्टेशन पर एक दूसरे का हांथ पकड़कर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. ट्रेंन के आते ही दोनों ने एक दूसरे का हांथ पकड़कर छलांग लगा दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP News: सैयदराजा स्टेशन पर प्रेमी युगल द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की घटना सामने आने से सनसनी फैला दी. इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी लोग पहुंच गए. ट्रेन की चपेट में आकर युवक-युवती के शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. युवती के पास मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान हो गई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई.

ट्रेन की चपेट में आकर की हत्या
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रेल रूट पर स्थित जिले के सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक युवक युवती एक साथ बैठे थे इस दौरान दोपहर 12:45 पर 12380 डाउन जलियांवाला बाग सियालदह एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी. तभी प्लेटफार्म पर बैठे युवक-युवती ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन की चपेट में आकर युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई.  स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने वायरलेस के माध्यम से स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार को मामले की सूचना दी. प्रेमी युगल द्वारा स्टेशन पर मौत की छलांग लगाए जाने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. 

आधार कार्ड से हुई पहचान
मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों को समेटा. इस दौरान युवती के कपड़ों से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे युवती कि पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतेम गांव निवासी 19 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई. युवक के पास कोई ऐसी चीज नहीं मिल पाई जिससे उसकी पहचान हो जाए. मृतका बिट्टू राजकीय डिग्री कॉलेज सैयदराजा में बीए की छात्रा थी. जीआरपी ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतका बिट्टू घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.

और भी पढ़े: यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात, वाराणसी समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन!​

Trending news