UP Latest News: यूपी के रायबरेली में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों की आपस में लड़ाई हो गई. लड़ाई होते होते लखनऊ प्रयागराज एक्सप्रेस-वे तक पहुंच गई.
Trending Photos
UP News: रायबरेली में शादी समारोह से एक अजीब घटना सामने आई है जिसमें समारोह के दौरान दो गुट आपस में भिड गए. इनकी लड़ाई इतनी जबरदस्त थी दो गुट लड़ते- लड़ते लखनऊ प्रयागराज एक्सप्रेस-वे पर आ गए. जहां परिवार के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव करवाया. इस लड़ाई में महिलाएं भी शामिल है. वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बिल्कुल साफ देखा जा सकता है. दरअसल मैरिज लान में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था दो गुटों की किसी बात को लेकर अचानक आपस में लड़ाई हो गई. दोनों आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान दोनों को हल्की चोटें भी आई है फिलहाल घटना में घायल लोगों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है
मारपीट करते पहुंचे एक्सप्रेस-वे
मारपीट करते करते लखनऊ प्रयागराज मार्ग तक पहुंच गए. जिससे सड़क पर अफरा तफरी मच गई. वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. जिससें मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों से इस मामले की जानकारी ली और मामले को रफा दफा कर दिया.