बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ का अगला स्नान कब, अमृत स्नान पर भीड़ से बचना है तो करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630019

बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ का अगला स्नान कब, अमृत स्नान पर भीड़ से बचना है तो करें ये उपाय

Mahakumbh 2025 Magh Purnima Snan: महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्‍नान बसंत पचंमी के दिन करोड़ा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. अभी भी महाकुंभ के दो प्रमुख स्‍नान बाकी है. ऐसे में आप भी संगम में स्‍नान कर महाकुंभ के साक्षी बन सकते हैं. 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का तीसरा शाही स्‍नान हो गया है. बसंत पंचमी स्‍नान पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. महाकुंभ के तीन अमृत स्‍नान बीत चुके हैं. इसके बाद दो और प्रमुख स्‍नान बचे हैं. भीड़ भाड़ से बचकर फरवरी महीने में बाकी बचे स्‍नान पर्व पर संगम नगरी पहुंचकर महाकुंभ के साक्षी बन सकते हैं. आइये जानते हैं अगला स्‍नान कब है?.   

महाकुंभ में अब कितने स्‍नान बचे?
तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची. करोड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्‍य की डुबकी लगाई. बसंत पंचमी महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्‍नान था. हालांकि, अभी भी दो प्रमुख स्‍नान बचे हैं, जिस पर आप संगम में डुबकी लगा सकते हैं. 

माघ की पूर्णिमा
बसंत पंचमी के बाद फरवरी में अगला स्नान माघ पूर्णिमा पर होगा. पूर्णिमा का दिन काफी शुभ माना गया है. इस दिन चंद्रमा अपने पूरे रूप में होता है. ऐसे में अमृत स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी पाप कट जाते हैं. हालांकि, भीड़ से बचने के लिए माघ की पूर्णिमा से पहले या बाद में भी स्‍नान कर सकते हैं. 

महाशिवरात्रि
फरवरी महीने का तीसरा और महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार है इस दिन किया गया स्नान व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति करवाएगा. महाशिरात्रि पर महाकुंभ में भारी भीड़ हो सकती है. ऐसे में भीड़ से बचकर पहले ही स्‍नान कर सकते हैं. 

अमृत स्नान का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अमृत स्नान के दिन गंगा जी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही अमृत स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. अमृत स्नान करने से पितर दोष भी दूर हो जाते हैं. वैसे महाकुंभ में किसी भी दिन स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमृत स्नान करने से अमरत्व की प्राप्ति होती है. 

 

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर संगम से कितनी दूर खड़ी करें गाड़ी, कितना चलना होगा, कहां मिलेगा जाम...यहां मिलेगा आपसे जुड़े हर सवाल का जवाब

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, सीएम योगी ने संगम नोज पहुंचकर दागे सवाल तो सकपका गए अफसर

Trending news