Railway recruitment 2023: 10वीं पास के लिए रेलवे में 3000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030858

Railway recruitment 2023: 10वीं पास के लिए रेलवे में 3000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन

Railway recruitment 2023:  10वीं पास के लिए रेलवे में अप्रेंटिस का अच्छा मौका है. फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रेशियन समेत अलग-अलग ट्रे़ड के लिए 3 हजार से ज्यादा भर्ती निकाली हैं. उम्मीदवार 11 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. 

Railway recruitment 2023: 10वीं पास के लिए रेलवे में 3000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन

Railway recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास हैं और अप्रेंटिस के इच्छुक हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) (उत्तरी रेलवे) द्वारा कई डिविजन में फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रेशियन समेत अलग-अलग ट्रे़ड के लिए 3 हजार से ज्यादा भर्ती निकाली हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.rrcnr.org या apprentice.rrcner.net  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीचे देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल. 

11 जनवरी 2024 है अप्लाई करने की लास्ट डेट
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 से हो चुकी है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह  11 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि तकनीकी खामियों  से बचने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लें. 

जरूरी आयु सीमा और पात्रता 
अप्रेंटिस के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 11 जनवरी 2024 से की जाएगी.  हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है. अधिकतम आयु वर्ग में ओबीसी के लिए 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 साल छूट का प्रावधान है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

एग्जाम फीस और कैसे होगा चयन 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मदीवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है. उम्मीदवारों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. कैंडिडेट्स का चयन 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. दोनों के लिए 50-50 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां आवदेन संबंधी विस्तृत डिटेल मिल जाएगी. 

Trending news