Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना में एक्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधाकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए 6 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 36 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें से 7 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
पात्रता मानदंड
1. शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी ने 10+2 (पीसीएम विषयों) में कम से कम 70% अंक और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों.
2. जेईई मेन 2024: उम्मीदवार ने जेईई मेन 2024 परीक्षा दी हो. चयन जेईई मेन की ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के आधार पर होगा.
3. आयु सीमा: अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो.
शारीरिक मापदंड और आवेदन शुल्क
- आवेदन कर्ता की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी जरूरी है.
- आवेदन शुल्क: एक्जीक्यूटिव और टैक्निकल ब्रांच के इन सभी 36 पदों पर आवेदन के लिए विभाग की तरफ कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन के लिए आवेदनकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदन कर्ता की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- आवेदक का जेईई मेन 2024 का स्कोरकार्ड
आवेदन प्रक्रिया
1. वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
2. "भारतीय नौसेना भर्ती 2024" लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना पंजीकरण नंबर और विवरण भरें.
4. आवेदन पत्र भरकर जमा करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
एक बार फॉर्म सबमिट करने से पहले अच्छी तरह से चेक कर ले कि दी गई जानकारी सही है और मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है क्योंकि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमें सुधार दोबारा मौका नहीं मिलेगा, और आपका आवेदन किसी त्रुटि पाए जाने पर निरस्त किया जा सकता है.
सभी अहर्ताएं पूरा कर इस शानदार अवसर का लाभ उठाएं और भारतीय नौसेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करें !
ये भी पढ़ें : यूपी की तरह उत्तराखंड पुलिस भर्ती में फंसा आयु सीमा विवाद, 8 साल बाद आई भर्ती में क्या मिलेगा छूट