UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर की जारी हो गया है. अब लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है.
Trending Photos
UP Police UP Police 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही आने वाले है. फिलहाल, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Bharti 2024) का आंसर की विभाग द्वारा अब लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कुछ अभ्यर्थी तो फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लग गए हैं तो वहीं कुछ को रिजल्ट का इंतजार है. यूपी पुलिस में चयन के लिए तीन प्रक्रियाओं से युवाओं को गुजरना होगा. जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल शामिल है. वैसे से तो हर कैटेगरी में पास होने वाले को पद पर नियुक्ति क्या जाएगा लेकिन यूपी पुलिस भर्ती में किसे कितनी प्राथमिकता दी जाएगी.
कंप्यूटर नेटवर्क्स जैसे कोर्स की बेसिक जानकारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन पर गौर करें तो यदि अभ्यर्थी के पास डीओईएसीसी ((DOEACC) /NIELT) या एनआईएलटी सोसाइटी से कंप्यूटर में ओ लेवल कोर्स का सर्टिफिकेट है तो भर्ती में प्राथमिकता/वेटेज दिया जाएगा. मिलेगा. यह एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स है. इस कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क्स जैसे कोर्स की बेसिक जानकारी दी जाती है.
टेरिटोरियल आर्मी में सेवा
टेरिटोरियल आर्मी में यदि कम से कम दो साल की सेवा अभ्यर्थी ने दी है तो उसको अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में रिजल्ट के समय वेटेज दिया जाएगा.
NCC बी सर्टिफिकेट
एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट से कई सरकारी नौकरियों में फायदा मिलता है. ऐसे अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी फायदा पा सकेंगे. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन पर गौर करें तो कांस्टेबल भर्ती के आवेदकों के पास अगर एनसीसी बी सर्टिफिकेट है ऐसे अभ्यर्थी को विशेष लाभ दिया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पहले चरण में लगभग 28.91 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 19.26 लाख उम्मीदवार दूसरे चरण में भर्ती हुए. इतने लाख अभ्यर्थियों में से कई कैंडिडेट्स के मार्क्स एक समान भी हो सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे समय पर यूपी पुलिस मेरिट कैसे तैयार होगी. अगर दो या उससे ज्यादा अभ्यर्थीएक जैसे अंक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हासिल करते हैं तो उन कैंडिडेट्स को वरीयता मिलेगी जिसके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में सेवा देने का 2 साल का अनुभव होगा.
और पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में आपका नाम आएगा या नहीं, ऐसे आसान तरीके से करें पता