According To Astrology: रुद्राक्ष धारण करने के अनेक लाभ होते हैं. शिव की कृपा पाने और धन वर्षा प्राप्त करने के लिए रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए. यहाँ जाने अलग अलग संख्या के वाले रुद्राक्ष के चमत्कारी लाभ.
Trending Photos
According To Astrology: शास्त्रों के अनुसार रुद्राक्ष की शिव के अश्रुओं से उत्पन हुआ है. रुद्राक्ष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अलग अलग मनोकामना की सिद्धि के लिए अलग प्रकार के रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए. रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर इक्कीस मुखी तक होते हैं. लेकिन जानकारी के आभाव में लोग बिना किसी जानकारी के कोई भी रुद्राक्ष पहन लेते हैं. रुद्राक्ष यदि असली हो और सही तरीके से धारण किया गया हो तो व्यक्ति के जीवन में खुशहाली छा जाती है. धन के भंडार भर जाते हैं औरजीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है. रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन से भय समाप्त हो जाता है. अलग अलग संख्या के मुख वाले रुद्राक्ष के लाभ अलग अलग होते हैं.
एक मुखी रुद्राक्ष - एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अनेक स्वास्थय लाभ होते हैं. ब्लड प्रेशर, सिर दर्द, आँखों या हड्डियों से संबंधित शारीरिक कष्ट के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें. एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वाश बढ़ता है जिससे वह उत्तम निर्णय ले पाते हैं.
दो मुखी रुद्राक्ष - जो लोग मानसिक रूप से कमजोर और परेशान रहते हैं उनको दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. दो मुखी रुद्राक्ष कुंडली में चन्द्रमा को मजबूत करता है. जिससे जातक को मानसिक शांति प्राप्त होती है.
तीन मुखी रुद्राक्ष - पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपना मंगल मजबूत करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए. इससे शारीरिक बल भी बढ़ता है और चेहरे पर अलग ही तेज देखने को मिलता है.
ये लेख जरूर पढ़ें- know What Is Brain: इन आदतों के कारण सिकुड़ सकता है दिमाग, जल्दी करें अपनी जीवन शैली में बदलाव
चौमुखी रुद्राक्ष - मान्यता है कि चार मुखी रुद्राक्ष ब्रह्मा जी का रूप है. यह ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने के साथ साथ मनुष्य को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष भी प्रदान करता है. बुध गृह कमजोर होने पर चौमुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए.
पंचमुखी रुद्राक्ष - जीवन में सुख समृद्धि और धन वैभव प्राप्त करने के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इससे आपके जीवन में समृद्धि आएगी और आपकी राशि का वृहस्पति ग्रह मजबूत बनेगा. वृहस्पति ग्रह मजबूत होने पर व्यक्ति के जीवन से तनाव दूर होता है और उसे संतान सुख भी समय प्राप्त होता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Watch: उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू टीम की प्रेस वार्ता, मजदूरों तक पहुंचने के सभी विकल्पों की दी जानकारी