Shiva Mantra: सावन में शिव जी पर जल अर्पित करते समय इस एक मंत्र का करें जाप, पूरी होगी हर मनोकामना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2339993

Shiva Mantra: सावन में शिव जी पर जल अर्पित करते समय इस एक मंत्र का करें जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

Sawan 2024: सावन को शिवजी की कृपा प्राप्ति के लिए उत्तम माह माना गया है. भगवान शिव की कृपा पात्र साधक बन सकते हैं.

Sawan 2024 Mantra

Sawan 2024 Mantra: सावन का पूरा माह विशेषकर सोमवार का दिन भगवान शिव के लिए समर्पित है. साल 2024 में सावन का पवित्र माह 22 जुलाई 2024, सोमवार को ही शुरू हो रहा है. सावन का समापन 19 अगस्त 2024 को हो रहा है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूरे संसार के संचालन का कार्यभार सावन में भगवान शिव ही संभालते हैं ऐसे में इस पवित्र माह में शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव उस भक्त पर अति प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा  करते हैं. यदि शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय कुछ विशेष मंत्रों का जाप करें तो शिवजी की दोगुना कृपा मिलती है. आइए कुछ मंत्रों को जानें. 

इस मंत्र का जाप
'श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः। स्नानीयं जलं समर्पयामि'
भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्ति के लिए अगर जलाभिषेक करते समय इस एक मंत्र का जाप कर लिया गया तो महादेव प्रसन्न अति प्रसन्न हो जाएंगे. भक्तों की सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करेंगे.

शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
भगवान शिव का जलाभिषेक करते समय अगर आप सावन में इस एक मंत्र का जाप करें तो साधक को सुख-शांति की प्राप्ति हो पाती है.

और पढ़ें- Sawan 2024: सावन शुरू होने से पहले 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में जानें, ज्योति स्वरूप विराजित भोलेनाथ करते हैं भक्तों पर कृपा

कर सकते हैं इन मंत्रों का जाप
साधक अगर शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय ओम नमः शिवाय का जाप करते रहे तो ऐसा करना बहुत लाभकारी होगा. भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और साधक पर अपनी दया दृष्टि रखेंगे. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय इन मंत्रों का जाप शुभफलदाई होता है. 
ॐ अघोराय नम: ।
ॐ शर्वाय नम: ।
ॐ विरूपाक्षाय नम: ।
ॐ विश्वरूपिणे नम: ।
ॐ त्र्यम्बकाय नम:।
ॐ कपर्दिने नम: ।
ॐ भैरवाय नम: ।
ॐ शूलपाणये नम:।
ॐ ईशानाय नम: ।
ॐ महेश्वराय नम:।
ॐ ऊर्ध्व भू फट् ।
ॐ नमः शिवाय ।
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।
ॐ इं क्षं मं औं अं ।
ॐ प्रौं ह्रीं ठः ।
ॐ नमो नीलकण्ठाय ।
ॐ पार्वतीपतये नमः ।
ॐ पशुपतये नम: ।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.:

Trending news