Varanasi Diwali 2024: काशी में दीपावली आज, लक्ष्मी पूजन का अनुपम संयोग, रोशनी से जगमग हुई भोले की नगरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495608

Varanasi Diwali 2024: काशी में दीपावली आज, लक्ष्मी पूजन का अनुपम संयोग, रोशनी से जगमग हुई भोले की नगरी

Varanasi Diwali 2024: दीपावली गुरुवार को मनाई जा रही है. देर शाम से देर रात तक के मुहूर्त मिल रहे हैं. काशी के विद्वानों के मुताबिक आज मुहूर्त के हिसाब से दीपदान और लक्ष्मी पूजन का संयोग बन रहा है.

diwali 2024

 Varanasi News: देश में आज दिवाली का त्योहार, 31 अक्टूबर को धूम धाम से मनाया जा रहा है. शुभ मुहूर्त की शुरुआत होते ही लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभारंभ हो जाएगा. लोग धन-धान्य और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. काशी में गुरुवार को शुभ मुहूर्त में दीपावली मनाई जाएगी. 

जानते हैं क्या है आज लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त- 4:10 घंटे का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, गुरुवार को शुभ मुहूर्त में दीपावली मनाई जाएगी. वृषभ और सिंह लग्न में अलग-अलग समय पर लगभग 4:10 घंटे का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

वृषभ लग्न काल-शाम 6:28 बजे से 8:24 बजे तक (1:56 घंटे)

सिंह लग्न काल-रात 12:56 बजे से 3:10 बजे तक (2:14 घंटे) रहेगा इस अवधि में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, मां सरस्वती, कुबेर की पूजा का अनुपम संयोग बन रहा है. काली पूजा भी होगी.

गुरुवार को दिवाली काशी विद्वत परिषद और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार (31 अक्तूबर) को ही दीपावली मनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही गोधूलि बेला, महानिशीथ, वृषभ लग्न और सिंह लग्न काल का विशेष मुहूर्त बताया है. अलग-अलग काल में शुभ मुहूर्त काशी के पंचागों के मुताबिक, गुरुवार शाम से देर रात तक के शुभ मुहूर्त अलग-अलग काल में मिल रहे हैं. इस बार प्रदोषकाल और महानिशीथ के साथ मां लक्ष्मी के पूजन का अनुपम संयोग बन रहा है. कहा जा रहा है कि इस काल में पूजा करने से मां लक्ष्मी की अपनी कृपा भक्तों पर बरसाएंगी.

पूजा के लिए सामग्री- सोने, बताशा एवं गुड़, इलायची, चांदी के सिक्के, सुपारी, पान, दुर्वा, पंचपात्र, कच्चा दूध, दही, शुद्ध देशी घी, गंगाजल, गेहूं, कांसे या चांदी की थाली, लाल वस्त्र, मिष्ठान, ऋतु फल,सिंदूर, नारियल, लाल चन्दन, पुष्पहार, इत्र, गेली, मौली, केशर, कलश, चावल, कपूर, हल्दी, धनिया, तेल, बाती, चीनी के खिलौने आदि शामिल है.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक वृषभ और सिंह लग्न का मुहूर्त सर्वोत्तम है. दीपदान, लक्ष्मी और काली पूजन के लिए दो काल में 4:10 घंटे का मुहूर्त मिल रहा है. जानें मुहूर्त गोधूलि बेला-5:34 बजे से 6:10: बजे तक वृषभ लग्न काल-शाम 6:28 बजे से 8:24 बजे तक महानिशीथ काल लक्ष्मी पूजन - रात 11:38 बजे से 12:30 बजे तक सिंह लग्न काल -रात 12:56 बजे से 3:10 बजे तक चौघड़िया-शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक रहेगा.

Laxmi Puja Muhurat: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए मिलेगा इतने घंटे का समय, नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त

 

Trending news