UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अब कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन कल देर शाम तक चुनाव ने सूची फाइनल कर दी. जानें किसने नाम वापस लिया.
Trending Photos
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन बुधवार को 9 सीटों पर 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. अब 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग में 9 सीटों पर 90 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसी के साथ चुनाव में उतरने वाले 90 प्रत्याशियों की फाइनल सूची चुनाव आयोग ने जारी कर दी. सबसे अधिक प्रत्याशी गाजियाबाद से है जिनकी संख्या 14 है.
चुनाव आयोग ने स्थिति कर दी साफ
नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होते ही चुनावी मैदान में कौन-कौन उतरे हैं ये अब स्थिति साफ हो गई है. दरअसल कुल 149 नामांकन हुए थे, नामांकन पत्रों की जांच के बाद 95 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी, जिसमें 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब इन सीटों पर 90 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
ये हैं नाम वापसी करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
कुंदरकी सीट पर दो प्रत्याशी, जयवीर सिंह और बरानंद, ने अपना नाम वापस लिया. मीरापुर विधानसभा से आजाद उम्मीदवार शाह मोहम्मद राणा ने नाम वापस लिया. शिक्षामऊ विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के मो. आफताब शरीफ ने अपना नाम वापस लिया. अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा से कृष्ण ने भी नाम वापस ले लिया.
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने 10 विधानसभा में से सिर्फ 9 सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा की थी. दरअसल आयोग ने चुनाव नहीं कराने का कारण मामला हाईकोर्ट में लंबित होना बताया. पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद (मिल्कीपुर के पूर्व विधायक, अब अयोध्या सांसद) के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
इसलिए खाली हुई थी सीटें
बता दें कि, उपचुनाव वाली 8 सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं, जबकि शीशमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!