PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का पैसा पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. अगर आपको अभी तक किस्त नहीं मिली है तो यहां दी गई जानकारी 2000 रुपये मिलने में मदद कर सकती है.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्रों को 15वीं किस्त का तोहफा मिल चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को देश के करीब 8 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 15वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए. किस्त का पैसा खाते में आने से किसान खुश हैं, लेकिन जिन पात्रों के खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं, यहां दी गईं कुछ जानकारियां 2000 रुपये मिलने में मदद कर सकती हैं.
पात्रों को मिलती है 6 रुपये की मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. इसके तहत जरूरतमंद और पात्र किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. ये पैसा किस्तों में लाभार्थियों को मिलता है. 4 महीने के अंतराल पर कुल तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये पात्रों के खाते में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं. योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.
किस्त के लिए ये काम जरूरी
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो फौरन करा लें, क्योंकि इसके चलते किस्त का पैसा अटक सकता है. अगर आपने भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है तो यह भी किस्त न आने की वजह हो सकता है. साथ ही अगर योजना के लिए आवेदन करते समय कोई गलती की है तो भी किस्त अटक सकती है. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना भी अनिवार्य है.
इन हेल्पलाइन नंबरों से भी ले सकते हैं मदद
आप किस्त को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप 155661 पर 1800115526 या 01123381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत लिखकर भेज सकते हैं.