नोट गिरते देख नीचे खड़े लोगों ने उन्हें बटोरना शुरू कर दिया. जानें फिर क्या हुआ...
Trending Photos
सैयद आमिर/रामपुर: कल्पना कीजिए आप कहीं जा रहे हों या यूं ही सड़क किनारे दोस्तों के साथ खड़े हों और एकदम से एक पेड़ से पैसे गिरने लगे तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही एक 'पैसों का पेड़' मिला यूपी के रामपुर में, जहां. पैसों को गिरते देख लोगों ने आव देखा न ताव, बस वह पैसे बटोरने भागे. दरअसल, ये कोई जादू नहीं, बल्कि शरारती बंदर की करतूत है. जानें कैसे...
500mg की दवा को बीच से तोड़ दें तो वह 250mg की रह जाती है? जानें क्या है सच्चाई
पुलिसकर्मी का पर्स छीन भाग गया बंदर
रामपुर के शाहाबाद में डायल-112 पुलिस कर्मी का पर्स लेकर एक बंदर भाग गया और पाखड़ के पेड़ पर चढ़ गया. उसके बाद बंदर ने पर्स खोला ओर उसमें रखे नोट बरसाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने ऊपर से गिरते नोट देखे तो लोग उन्हें बटोरने लगे. हालांकि, बाद में सभी लोगों ने पुलिसकर्मी के सभी नोट उन्हें वापस भी कर दिए.
ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?
पर्स बाहर छोड़ खाना खाने गए थे पुलिसकर्मी
शाहबाद एक ग्रामीण इलाका है. यहां बंदरों की तादाद भी बहुत है. अब हुआ यूं कि कोतवाली में पीआरवी डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह का पर्स कोतवाली गेट पर खड़ी गाड़ी में रखा हुआ था. गाड़ी को खड़ा कर कुलदीप सिंह कोतवाली मेस में भोजन करने गए, लेकिन गाड़ी का शीशा खुला रह गया. इस दौरान कहीं से एक बंदर आ गया और गाड़ी से पर्स लेकर सामने वाले पाखड़ के पेड़ पर चढ़ गया. बंदर ने उसे जब पर्स खोलने का प्रयास किया तो उसमें रखे 50 और 100 के नोट नीचे गिर गए. नोट गिरते देख नीचे खड़े लोगों ने उन्हें बटोरना शुरू कर दिया. इसी दौरान पर्स के कुछ कागज भी गिरे. फिर लोगों को पता चला कि इस पर्स का मालिक कौन है और सभी ने पैसे और कागज इकट्ठा कर पुलिस को सौंप दिए.
डॉगी को नहीं पसंद है नहाना, देखें पानी से बचने का निकाला शातिर तरीका
Shocking Video: ये क्या! यहां हो रही है चूहों की बारिश? दहशत में आया सोशल मीडिया
WATCH LIVE TV