UP Covid Update: यूपी में बीते 24 घंटे में 552 नए मरीज, एक की मौत, जानें एक्टिव केसों की संख्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1670482

UP Covid Update: यूपी में बीते 24 घंटे में 552 नए मरीज, एक की मौत, जानें एक्टिव केसों की संख्या

Active Corona Case in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 3874 हो गई है.  बीते दिन प्रदेश में एक संक्रमित की मौत हुई है. आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े

UP Corona Update Today 27 April 2023

UP Covid Update: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. यूपी के अलग-अलग जिलों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 552 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 934 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3874 हो गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 

देश में सामने आए 9,355 
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन संक्रमण से 26 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है. 

एक्टिव केस की संख्या 
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं.  

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. 

Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

Atique Ahmed Case:अतीक के ससुराल से मिली डायरी ने खोले कई राज! यूपी से लेकर दिल्ली-गुजरात-राजस्थान तक फैला था अवैध साम्राज्य 

Watch: माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़ेंगी मुश्किलें, 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में इंकम टेक्स का नोटिस

Trending news