What is Ambulance Called in Hindi : हम अक्सर अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं. इनमें से कई ऐसे नाम होते हैं जिनका ज्यादातर लोग हिन्दी नाम नहीं जानते. इनमें Ambulance, Emergency और Opration जैसे शब्द शामिल हैं. बहुत से लोग बोलते समय इन शब्दों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इनका हिन्दी नाम नहीं पता होता है.
Trending Photos
What is Ambulance Called in Hindi : बोलचाल में हम अक्सर अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं. इनमें से कई ऐसे नाम होते हैं जिनका ज्यादातर लोग हिन्दी नाम नहीं जानते. इनमें Ambulance, Emergency और Opration जैसे शब्द शामिल हैं. बहुत से लोग बोलते समय इन शब्दों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इनका हिन्दी नाम नहीं पता होता है. तो आइये जानते हैं. Ambulance, Emergency और Opration को हिन्दी में क्या कहते हैं.
अक्सर लिखे दिख जाते हैं ये शब्द
अस्पताल पहुंचते ही इन तीनों शब्द लिखे दिख जाते हैं. ऐसे में अगर हम एंबुलेंस की बात करें तो बीमार होने पर मरीजों को इसी से अस्पताल ले जाया जाता है. एंबुलेंस (Ambulance) को हन्दी में 'रोगी वाहन' और 'अस्पताल वाहन' कहा जाता है. एंबुलेंस एक ऐसा शब्द है, जिसकी हिंदी तमाम लोग नहीं जानते.
Emergency की हिन्दी नाम
वहीं, इमरजेंसी (Emergency) को हिन्दी में 'आपातकाल' और 'आपात स्थिति' कहा जाता है. इसके अलावा इमरजेंसी विंडो (Emergency Gate) को हिन्दी में 'आपातकालीन द्वार' कहा जाता है. इस शब्द का सामना अक्सर आपको अस्पताल, बस और ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान करना पड़ जाता है.
Operation का भी जान लीजिए हिन्दी नाम
ऑपरेशन (Operation) शब्द अक्सर हम अस्पताल, किसी खास योजना, फिल्मों आदि में सुनते हैं. ऑपरेशन (Operation) शब्द का मतलब हर जगह अलग-अलग है. अस्पताल में ऑपरेशन (Operation) को 'अस्त्र उपचार' कहा जाता है. इसके अलावा अन्य जगहों पर ऑपरेशन (Operation) को 'संचालन' या 'प्रचालन' कहा जाता है.
Watch: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की 'सीमा हैदर' पहुंची भारत, प्रेमी से मिली तो पता लगा बड़ा धोखा