BJP Observer Full List: यूपी-उत्तराखंड भाजपा में भी बड़े बदलाव की तैयारी है. दरअसल, संगठन चुनाव के लिए दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
Trending Photos
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है जो संगठन के चुनाव संपन्न कराएंगे. उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक विनोद तावड़े को बनाया गया. वहीं, श्रीकांत शर्मा उत्तराखंड चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए है. सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया है. तरुण चुग को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक व लक्षद्वीप का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, शिवप्रकाश को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना का जिम्मा दिया गया. अरुण सिंह को महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप के साथ ही दादर नगर हवेली की जिम्मेदारी दी गई है. राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक राधा मोहन दास को बनाया गया है.
पर्यवेकों की नियुक्ति
जानकारी दे दें कि दिसंबर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कराए जानें हैं और चुनाव से पहले सभी राज्यों में संगठन के चुनाव संपन्न किए जाएंगे. जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पर्यवेकों की नियुक्ति कर दी गई है. पार्टी ने कई ऐसे नेताओं को इस बार पर्यवेक्षकों में मौका दिया है जो राष्ट्रीय पटल पर पहली बार दिख रहे हैं.
और पढ़ें- यूपी उपचुनाव में बंपर जीत के बाद भी मिल्कीपुर में आसान नहीं BJP की राह, आंकड़े सपा के पक्ष में