New Noida: नया नोएडा का मुआवजा बांटने को एक हजार करोड़ तैयार, अधिसूचित 100 गांवों में एरिया में नए निर्माण पर रोक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2533333

New Noida: नया नोएडा का मुआवजा बांटने को एक हजार करोड़ तैयार, अधिसूचित 100 गांवों में एरिया में नए निर्माण पर रोक

New Noida Master Plan: नया नोएडा शहर में बुलंदशहर के भी 80 गांव दायरे में हैं. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने मौके पर जाकर मुआयना किया और नए निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

New Noida City

New Noida Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के सबसे कमाऊ और आधुनिक शहर गौतमबुद्ध नगर में नया नोएडा शहर बनाने की दिशा में शासन ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे. नया नोएडा शहर के आसपास लोगों को जमीन खरीदने की बढ़ती होड़ और अतिक्रमण को लेकर सख्त फैसला लिया गया. न्यू नोएडा सिटी में अवैध अतिक्रमण को लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश ने निरीक्षण किया. इसके बाद बुलंदशहर जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित इलाके में कोई नया निर्माण न कराया जाए. भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता चल रही है और 1000 करोड़ रुपये का फंड शुरुआती स्तर पर तैयार है. 

बुलंदशहर के 80 गांव और नोएडा की 20 गांव को मिलकर न्यू नोएडा बनाया जाना है.  नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बुलंदशहर के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि न्यू नोएडा की एरिया में कोई नया निर्माण नहीं किया जाए. 18 अक्टूबर को DNGR मास्टर प्लान का अप्रूवल मिला है. 201 वर्ग किलोमीटर का जो नोएडा शहर बसाया गया है, इसके तहत आने वाले गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार वार्ता चल रही है. 

नोएडा अथॉरिटी के अफसर और जिलाधिकारी बुलंदशहर के 80 गांव के किसानों से लगातार तमाम मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. राजस्व विभाग से नोएडा अथॉरिटी की टीम लगातार बात कर रही कि किस तरीके से मुआवजा दिया जाए. उन्हें आबादी की भूमि में प्लॉट आदि दिया जाए. हालांकि किसान भी अब मुआवजा, आबादी का प्लॉट के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग भी कर रहे हैं. अवैध अतिक्रमण को लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने लिखा कि किसी नए निर्माण की स्वीकत किया जाए, जो एरिया अधिसूचना के तहत है, उसमें कोई निर्माण कार्य न हो.

Trending news