यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, बस यात्रियों को ट्रेन जैसी सुविधा, जानें दिसंबर से क्या नियम बदलेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2537301

यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, बस यात्रियों को ट्रेन जैसी सुविधा, जानें दिसंबर से क्या नियम बदलेंगे

UP Rules Changes From December 2024: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं.  इसमे LPG गैस की कीमतों में बदलाव से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलने जा रहे हैं. इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.इन परिवर्तनों को  लेकर आपका जागरूक रहना जरूरी है. आइए जानते हैं..

Rules Changes From December 2024,

Rules Change: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत रविवार से हो रही है. केंद्र सरकार हर महीने के शुरू होते हैं कई सारे बदलाव करती है. इससे कई चीजों की कीमतें घट जाती हैं तो कुछ चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं. इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. हर महीने की पहली तारीख कई रेगुलेटरी बदलाव होते हैं है जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है.  1 दिसंबर 2024 से भी कई नियम बदलने वाले हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.  इनमें आपकी रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम से जुड़े नियम तक शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

1 दिसंबर 2024 से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव
हर महीने की शुरुआत में तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलती है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर में भी तेल कंपनियां एक बार फिर से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 48 रुपये से बढ़ाए गए थे. तेल कंपनियां 1 तारीख को ही विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव करती है। इसके आधार पर हवाई किराया कई बार सस्ता या फिर महंगा होता है।

फ्री आधार अपडेट 
फ्री आधार अपडेट इसके साथ ही अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, पता आदि अपडेट कराना चाहते हैं तो 14 दिसंबर तक इसे फ्री में अपडेट करा सकते हैं.  इसके बाद आपको किसी भी अपडेट के लिए पैसे देने पड़ेंगे.  इसके लिए आप माय आधार पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल अपडेट कर सकते हैं.

ओटीपी
1 दिसंबर से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बड़ा बदलाव करने जा रही है. ओटीपी और कमर्शियल मैसेज को ट्रेस करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. ताकि स्कीम और फिशिंग के मामलों में कमी लाई जा सके.TRAI की ओर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का जो फैसला लिया गया है. ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है. इस रूल चेंज का उद्देश्य ये है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके. नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है.

स्पीड लिमिट

स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक युमना एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड लिमिट को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर हो जाएगी. यह स्‍पीड लिमिट हल्‍के वाहनों के लिए लागू होगी, जबकि भारी वाहनों की स्‍पीड लिमिट को 80 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 60 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है. यानी 2 महीने के लिए इन दोनों एक्‍सप्रेसवे पर कम स्‍पीड में ही गाड़ी चलानी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्‍पीड लिमिट क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों का 2000 रुपये का चालान काटा जाएगा जबकि भारी वाहनों ने अगर स्‍पीड लिमिट क्रॉस तोड़ी तो 4000 रुपये का चालान कटेगा.

यूपी रोडवेज

यूपी रोडवेज से यात्रा करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. योगी सरकार ने रोडवेज से यात्रा करने वालों के लिए बेहतरीन सुविधा की शुरुआत करने जा रही है. यात्री ट्रेन की तरह अब रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे. ऐसे में अब यात्रियों को बस स्‍टाफ पर घंटों रुक कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोकेशन जानकर समय से बस स्‍टाफ पहुंच सकेंगे. रेलवे की तरह ऐप से ही बसों की लोकेशन और टाइमटेबल आदि की जानकारी मिल सकेगी

बैंक रहेंगे बंद 
 साल के आखिरी दिसंबर महीने में आधे से ज्यादा दिन Bank Holiday घोषित हैं. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर गौर करें तो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पर्व और आयोजनों के आधार पर ये बैंक हॉलिडे तय किए गए हैं और इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ये बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड 
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसमे भी बदलाव होने जा रहा है.  अगले महीने 1 दिसंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड में डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन के नियम बदलने जा रहे हैं.  अगले महीने से स्टेट बैंक के तकरीबन 48 अलग-अलग कार्ड पर इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. 1 दिसंबर से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को सीमित कर देगा. भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने अलग-अलग यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में संशोधन किया है. इस नए नियम से एसबीआई के वे सभी ग्राहकों की जेब पर असर होगा जो डिजिटल गेमिंग में क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन करते हैं.

मालदीव की यात्रा हो जाएगी महंगी​
दिसंबर से मालदीव की यात्रा महंगी हो जाएगी यानी आपको इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दिसंबर में इकोनॉमी-क्लास के पैसेंजरों के लिए फीस  2532 रुपये से बढ़कर 4220 रुपये होने वाला है. बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 5064 रुपये की जगह 10129 रुपये चुकाने होंगे. फर्स्ट क्लास के यात्रियों को 7597 रुपये की जगह 20257 रुपये देने पड़ेंगे.

Trending news