Samajwadi Party Mahila Sabha: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा जोर महिला वोट बैंक पर है. इसी कड़ी में पार्टी ने महिला विंग में बड़ा बदलाव करते हुआ दर्जन भर जिलों व महानगर में अध्यक्ष और महासचिव बदल दिए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी संगठन में कई अहम बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में सपा महिला सभा के पदाधिकारियों की सूची घोषित की गईं है. जिलों में समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष घोषित की गईं हैं. इसी तरह जिला महासचिव, नगर महासचिवों की सूची भी जारी की गई है. महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने सूची जारी की है. सपा की महिला ब्रिगेड में जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. श्रीमती ज्योति मैसी को मैनपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रीतू खन्ना को गाजियाबाद महानगर की जिम्मेदारी मिली है. श्रीमती सुशीला भारती को गौतमबुद्ध नगर का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है.
दो महीने पहले ही सपा ने तेज तर्रार नेता जूही सिंह (Juhie Singh) को महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. दरअसल लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा महिलाओं की हमेशा अहम भूमिका रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सफलता के पीछे शौचालय, उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के जरिए बड़े स्तर पर महिलाओं को अपने साथ जोड़ना भी रहा है. महिला की भूमिका को अखिलेश यादव भी बखूबी समझते हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि ओबीसी, अति पिछड़े, मुस्लिम और दलितो के साथ महिलाओं को भी पार्टी के साथ जोड़ा जाए.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 11, 2023
जिला नाम पद
मैनपुरी श्रीमती ज्योति मैसी जिला अध्यक्ष
इटावा श्रीमती सीमा यादव जिला अध्यक्ष
कन्नौज श्रीमती कंचन कन्नौजिया जिला अध्यक्ष
पीलीभीत श्रीमती आशा वर्मा जिला अध्यक्ष
झांसी श्रीमती मीसा भारती जिला अध्यक्ष
गाजियाबाद रश्मी चौधरी जिला अध्यक्ष
गाजियाबाद (महानगर) रीतू खन्ना महानगर अध्यक्ष
गौतमबुद्ध नगर श्रीमती सुशीला भारती महानगर अध्यक्ष
गौतमबुद्ध नगर श्रीमती कृष्णा चौहान जिला अध्यक्ष
महिलाओं का हो रहा शोषण
रविवार को मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. सरकार ने स्वास्थ और शिक्षा को बदहाल करके रख दिया है. नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है. सरकार बिजली, पेट्रोल और महंगाई की बात स्वीकार नहीं करती. भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित है. लगातार उनका उत्पीड़न हो रहा है.
WATCH: 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश, सूर्यदेव के प्रकोप से बचने के लिए ये तीन राशि वाले जल्दी करें ये उपाय