चंदौली की कांटा ग्राम पंचायत बनेगी रोल मॉडल, कूड़े से होगी कमाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1364686

चंदौली की कांटा ग्राम पंचायत बनेगी रोल मॉडल, कूड़े से होगी कमाई

शहर हो या गांव कूड़ा-करकट (वेस्ट) हर जगह समस्या है. लेकिन चंदौली की एक ग्राम पंचायत अब कूड़े से कमाई करेगी. वेस्ट मैनेजमेंट से यह पंचायत लोगों को रोजगार भी देगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चंदौली की कांटा ग्राम पंचायत बनेगी रोल मॉडल, कूड़े से होगी कमाई

संतोष जायसवाल/चंदौली: वेस्ट टू वेल्थ अर्थात कूड़े से कमाई का आह्वान अक्सर आपने सुना होगा. ये बात और है कि गांव तो छोड़िए शहर भी इसको लेकर ज्यादा संजीदा नहीं होते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद की कांटा पंचायत अब कूड़े से कमाई भी करेगी और युवाओं को रोजगार भी देगी. सूबे की योगी सरकार की पर्यावरणीय मुहिम की वजह से यह जल्द जमीन साकार होता दिखेगा.

स्वच्छता के साथ रोजगार सृजन भी
वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही रोजगार की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की सराहनीय पहल सामने आई है. इसी कड़ी में कांटा गांव ने कूड़े को निस्तारण कर खाद के रूप में बदलने का काम शुरू किया है. इस योजना में समूह की महिलाओ को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए कांटा ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन सेंटर (वेस्ट कलेक्शन सेंटर) का निर्माण किया जा रहा है. कूड़ा कलेक्शन सेंटर के निर्माण को लेकर शुक्रवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन में बड़ी संख्या में जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि वेस्ट कलेक्शन सेंटर बन जाने से गांव की गंदगी दूर हो जाएगी.

 यह भी पढ़ें: योगी सरकार का फरमान:खेतों में कंटीले तार लगाए तो खैर नहीं, मेनका गांधी ने उठाया था मुद्दा

21 ग्राम पंचायतों में होगा गठन
ग्रामीणों के घरों के कूड़ा-करकट को वेस्ट कलेक्शन सेंटर में नष्ट किया जाएगा. इसमें खाद भी बनाया जाएगा. कूड़े के तौर पर जो इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक वेस्ट एकत्र होगा, उसको को इकट्ठा कर बेचा जाएगा. जिससे गांव के लोगो की आमदनी होगी. डीपीआरओ ने बताया कि जिले में कूड़ा कलेक्शन सेंटर के लिए 21 ग्राम पंचायत चयनित हुए हैं. कूड़ा कलेक्शन सेंटर में ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. इस कार्य में आधा दर्जन लोगों को रोजगार मिलेगा और इसमें समूह की महिलाओं को जोड़ा जाएगा.

Trending news