Gonda News: कुश्ती से नहीं कोई मेरा वास्ता...महाकुंभ से राम मंदिर तक कांग्रेस के बयान पर भड़के बृजभूषण सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2620484

Gonda News: कुश्ती से नहीं कोई मेरा वास्ता...महाकुंभ से राम मंदिर तक कांग्रेस के बयान पर भड़के बृजभूषण सिंह

Gonda News: बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए. महाकुंभ को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा और कुंभ के बारे में जानकारी दी.

 

 

बृजभूषण शरण सिंह

Gonda News: कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की. लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान करने के आदेश दिए. बृजभूषण ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार कर कहा यह कुंभ बीजेपी की परंपरा नहीं है यह कुंभ कब से लग रहा है यह तो कोई संत ही बता सकता है.

कुंभ है आस्था और विश्वास का विषय
कुंभ आस्था का विषय है विश्वास का विषय है यह हमेशा लगता है और सरकार इसकी व्यवस्था करती है. देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी यह लगता था. अब जिस तरह से श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी है व्यवस्था व सुरक्षा के भी इंतजाम करने पड़ेगें. अगर कांग्रेस पार्टी इस पर सवाल उठा रही है तो यह उसका दुर्भाग्य है.

कांग्रेस नहीं समझी जनता का विश्वास- बृजभूषण शरण 
कांग्रेस जनता के विश्नास को समझ ही नहीं पाई. यह गलती पहली नहीं है. जब 1984 में राममंदिर का ताला खुला था राजीव गांधी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था. अयोध्या से ही इन्होनें प्रचार प्रसार की शुरुआत की थी इसके बाद ये फिर पीछे आ गए कांग्रेस का यह स्वाभाव है एक कदम पीछे हटना. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब  तक खड़गे जैसे लोग कांग्रेस पार्टी में रहेंगें और एक समाज के खिलाफ बोलते रहेंगें तब तक कांग्रेस का बेड़ा पार होने वाला नहीं है कांग्रेस एकदम डूब जाएगीं.

कुश्ती ने नहीं कोई मेरा वास्ता
कुश्ती संघ के ऑफिस और UWW द्वारा WFI को निलंबित करने की धमकी पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा भारतीय कुश्ती संघ में इस समय किसी पद पर नहीं हूं कुश्ती से मेरा कोई वास्ता नहीं है. यह जो खेल है और खेल के जो संगठन है यह स्वतंत्र होते हैं यह स्वायत संस्था है. केवल हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में अगर सरकार हस्तक्षेप करती है जो अंतरराष्ट्रीय संगठन है UWW इसका विरोध करता है. 

और भी पढ़े: Arun Govil in Mahakumbh: टीवी के राम ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, विश्व के कल्याण के लिए कही ये बात

Trending news