Commonwealth Games 2022: बाहुबली बजरंग ने भारत को दिलाया 7वां गोल्ड, जय हो...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1290205

Commonwealth Games 2022: बाहुबली बजरंग ने भारत को दिलाया 7वां गोल्ड, जय हो...

Commonwealth Games 2022: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कनाडा के मैकनील लाचलन को हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह 22वें कामनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games-2022) में ये भारत का का सातवां स्वर्ण पदक है.

Commonwealth Games 2022: बाहुबली बजरंग ने भारत को दिलाया 7वां गोल्ड, जय हो...

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games-2022) के आठवें दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के खाते में आठवें दिन सातवां गोल्ड आ गया है. भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में ये गोल्ड हासिल किया है. 

कनाडा के खिलाड़ी को मात देकर हासिल किया गोल्ड
कनाडा के खिलाड़ी को हराकर बजरंग ने हासिल किया गोल्ड आपको बता दें कि बजरंग पुनिया ने कनाडा के पहलवान लकलान मैकनील को 9-2 से करारी शिकस्त देकर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. खास बात यह है बजरंग ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम किया है.

Crime News: 'रक्तांचल' फिल्म का रियल हीरो जेल से रिहा, जानिए पूरी कहानी

प्रतिद्वंदी पहलवान को मैट से किया बाहर
आपको बता दें कि बजरंग पुनिया ने फाइनल मैच की शुरुआत में ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पहलवान को मैट से बाहर किया और बड़ी ही आसानी से 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहला राउंड 3 मिनट में खत्म हो गया. तब तक उन्होंने 4-0 से बढ़त बरकरार रखी.

शुरुआत से ही बजरंग ने दिखाया बाहुबली रूप
दूसरे राउंड में बाहुबली बजरंग का सामना कनाडा के पहलवान से हुआ. बड़ी स्ट्रेटजी के तहत बजरंग ने अपनी शक्ति बचाई और खुद को पूरी तरह से डिफेंड किया. हालांकि, मैकनील ने उन्हें टेक डाउन करके 2 अंक हासिल कर लिया. जिसके बाद बजरंग ने दोबारा कमबैक किया और अटैक करते हुए प्रतिद्वंदी पहलवान का टेक डाउन करके दो अंक हासिल किए. इसी के साथ ही उन्होंने 6-2 की बढ़त बना ली. इतना ही नहीं बजरंग ने फिर प्रतिद्वंद्वी को मैट से बाहर किया. जिसके बाद उन्होंने 7-2 से बढ़त हासिल कर ली.

UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में हिमांशु कांडपाल चढ़ा STF के हत्थे, अब तक 13 तिकड़मी गिरफ्तार

कॉमनवेल्थ गेम में बजरंग ने दिलाया सातवा स्वर्ण पदक
आपको बता दें कि दूसरे राउंड खत्म होने तक बजरंग पुनिया ने ये बढ़त बनाए रखी. आखिरी क्षणों में उन्होंने बड़े ही सधे अंदाज में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दो अंक हासिल किए. जिसके बाद बाहुबली बजरंग पुनिया ने 9-2 से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सातवां गोल्ड दिलाया. इसी के साथ ही 28 साल के बजरंग पुनिया ने इस बार गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने मेडल की हैट्रिक भी पूरी की है.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news