Rampur Chunav 2022 Results Live Update: रामपुर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार को नतीजा आएगा. मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की जा रही है और फिर ईवीएम खोली जा रही है. रामपुर उपचुनाव में आजम खान की साख दांव पर लगी है. रामपुर में 41.39 फीसदी मतदान हुआ है. रामपुर से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Trending Photos
Rampur UP By-Election 2022 Result Live Update: असल मुकाबला Samajwadi Party और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में दोनों ही सीटों पर सपा का कब्ज़ा रहा था. आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो रामपुर से आजम खान की जीत हुई थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक बनने के बाद दोनों ही नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से उपचुनाव हुआ. रामपुर में सपा की तरफ से आसिम राजा (Asim Raja) और बीजेपी के घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) मैदान में हैं, जबकि बसपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा.