Nag Panchami 2022: दूध नहीं,'जहर' पिलाते हैं आप, मर सकते हैं सांप, नहीं जानते होंगे नागों के दूध पीने का रहस्य, जानें काला सच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1284480

Nag Panchami 2022: दूध नहीं,'जहर' पिलाते हैं आप, मर सकते हैं सांप, नहीं जानते होंगे नागों के दूध पीने का रहस्य, जानें काला सच

Nag Panchami 2022: विज्ञान की मानें तो सांप रेप्‍टाइल जीव होते हैं न कि स्‍तनधारी... रेप्‍टाइल जीव दूध को हजम नहीं कर सकते और ऐसे में कई बार उनकी मृत्‍यु तक हो जाती है. दूध पिलाने से सांप की आंत में इन्‍फेक्‍शन भी हो सकता है. 

 

 

Nag Panchami 2022: दूध नहीं,'जहर' पिलाते हैं आप, मर सकते हैं सांप, नहीं जानते होंगे नागों के दूध पीने का रहस्य, जानें काला सच

Nag Panchami 2022: सावन शुरू होने के साथ ही एक ओर जहां भगवान शिव की पूजा की जाती है तो शिवरात्रि के दिन बाबा के गले में आभूषण की तरह हमेशा विराजमान सांप की भी पूजा की जाती है. हर बार नागपंचमी पर नाग को दूध पिलाने का रिवाज भारत में पुरातन काल से चला आ रहा है.आज नागपंचमी (nagpanchami 2022) का पर्व  मनाया जा रहा है. इस दिन नागदेवता की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है. 

Nag Panchami 2022: नागपंचमी के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, मिट जाएगा कालसर्प दोष और विषयोग, जानें क्या रखें सावधानियां?

ऐसा अक्सर कहा जाता है कि सांपों को दूध पिलाना चाहिए, इससे अच्छा फल मिलता है.ऐसे में बता दें सांपों को दूध पिलाने से इंसान को तो पता नहीं बल्कि सांपों का काफी नुकसान होता है. जी हां, वैज्ञानिक बताते हैं कि कई बार यह दूध उनके फेफड़ों तक पहुंच जाता है जिससे उनकी जान तक चली जाती है.

नागों को दूध पिलाने के लिए भ्रांतियां
सांपों को लेकर हमारे समाज में सांपो को लेकर कई तरह के अन्धविश्वास और भ्रांतियां फैली हुई हैं. हमारे धार्मिक ग्रंथ, हमारा साहित्य, फिल्में  इनको कम करने की बजाय बढ़ाने का काम करती है.  लेकिन क्या सच में सांप दूध पीते हैं या क्या है इसके वैज्ञानिक कारण भी हैं. ऐसा माना जाता है कि सांप दूध पीते हैं. लेकिन इसके कुछ सुन अनसुने पहलू भी हैं.  नागपंचमी के मौके पर जानें क्या नाग दूध पीते हैं, क्या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य.

सालों से चली आ रही है परंपरा
नागपंचमी के दिन सापों को दूध पिलाने की परंपरा सालों से चलती आ रही है.  प्राचीन भविष्य पुराण के पंचमी कल्प में नागपूजा और नागों को दूध पिलाने का जिक्र किया गया है. धार्मिक मान्‍यता के मुताबिक सावन के महीने में नाग देवता की पूजा करने और नाग पंचमी के दिन दूध पिलाने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और नागदंश का भय नहीं रहता है.

क्या सांप सचमुच दूध पीते हैं? 
जीव विज्ञान के अनुसार के मुताबिक सांप पूरी तरह से मांसाहारी जीव होता है. सांप पक्षियों के अंड़े और छोटे-छोटे जीव-जंतु को अपना शिकार करता है. सांप द्वारा दूध पीने की मान्यता पूरी तरह से गलत है.  नागपंचमी पर कुछ लोग नागों को दूध पिलाते हैं, ऐसा करके वो  उनके साथ अत्याचार करते हैं. जिसके कारण कुछ सांपों की असमय मौत हो जाती है. दूध इनका प्राकृति आहार नहीं है. जीव विज्ञान के अनुसार भूलकर भी सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए. सपेरों को जब भी सांप को दूध पिलाना होता है वो उन्हें भूखा-प्यासा रखते है. और जब भूखे प्यासे सांप के सामने दूध लाया जाता है तो वो इसे पी लेता है. लेकिन यह कभी कभी सांप कि मौत का कारण भी बन जाता है. कई बार दूध सांप के फेफड़ों में घुस जाता है जिससे उसे निमोनिया हो जाता है.

विज्ञान की मानें तो सांप रेप्‍टाइल जीव होते हैं न कि स्‍तनधारी. रेप्‍टाइल जीव दूध को हजम नहीं कर सकते और ऐसे में कई बार उनकी मृत्‍यु तक हो जाती है. दूध पिलाने से सांप की आंत में इन्‍फेक्‍शन भी हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों और किवदंतियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Zee upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Sawan 2022: भगवान शिव का ही क्यों किया जाता है जलाभिषेक! जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा के साथ वैज्ञानिक कारण

WATCH LIVE TV

 

Trending news