आसिम राजा के नाम पर लगी मुहर, सपा के लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित हुए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1209899

आसिम राजा के नाम पर लगी मुहर, सपा के लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित हुए

रामपुर से आसिम राजा सपा के उम्मीदवार होंगे. सपा कार्यालय से सोमवार को पार्टी नेता आजम खान ने उनके नाम की घोषणा की. 

आसिम राजा के नाम पर लगी मुहर, सपा के लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित हुए

रामपुर: रामपुर से लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. रामपुर से आसिम राजा (Asim Raja) सपा के उम्मीदवार होंगे. सपा कार्यालय से सोमवार को पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) ने उनके नाम की घोषणा की. पहले चर्चा थी कि आजम खान की पत्नी तजीन फ़ातिमा (Tazeen Fatma) को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उनके नाम से नामांकन पत्र भी खरीदा गया था. हालांकि, सोमवार को आजम खान ने सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. मीटिंग के बाद आसिम राजा के नाम पर मुहर लगी. 

आसिम राजा रामपुर से सपा नगर अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक, वे कुछ ही देर में नमांकन दाखिल करेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. 26 जून को उपचुनाव के रिजल्ट नतीजे आएंगे.

गौरतलब है कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे दे दिया था. जिसके चलते ये दोनों सीटें खाली हुई थीं. मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव जबकि रामपुर से आजम खान विधायक चुने गए हैं.   

WATCH LIVE TV

Trending news