Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या से आशिकी पड़ी महंगी, मनीष दुबे पर सस्पेंशन के साथ विभागीय कार्रवाई भी तय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1776419

Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या से आशिकी पड़ी महंगी, मनीष दुबे पर सस्पेंशन के साथ विभागीय कार्रवाई भी तय

एसडीएम ज्योति मौर्या Jyoti Maurya के प्रेम प्रसंग ने फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे Homeguard Commandant Manish Dubey पर सस्पेंशन के साथ विभागीय कार्रवाई होनी तह हो गई है.  ज्योति मौर्या केस में बड़ा अपडेट सामने आया है.

Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या से आशिकी पड़ी महंगी, मनीष दुबे पर सस्पेंशन के साथ विभागीय कार्रवाई भी तय

लखनऊ: एसडीएम ज्योति मौर्या के प्रेम प्रसंग में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के मामले में जांच के बाद रिपोर्ट सौंपी गई थी. इसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें कि आरोपी कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ मंगलवार को शासन  को भेजी थी.   

शासन के निर्देश के बाद प्रयागराज DIG होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार को जांच के आदेश मिले थे. उन्होंने प्रारंभिक जांच कर सभी सबूत इकठ्ठा कर भेजे थे. इसके बाद मनीष दुबे पर विभागीय कार्रवाई के आदेश हुए थे. इसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

 

WATCH: अधिक मास की वजह से इस बार दो महीने का सावन, लेकिन 8 नहीं, बल्कि इतने ही दिन के सोमवार व्रत होंगे मान्य

Trending news