UP DGP: यूपी का नया डीजीपी कौन, इन तीन में से एक IPS को मिल सकता है पुलिस महानिदेशक का पद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1717244

UP DGP: यूपी का नया डीजीपी कौन, इन तीन में से एक IPS को मिल सकता है पुलिस महानिदेशक का पद

UP New DGP :  उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक को लेकर कयास फिर तेज हो गए हैं. मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए डीजीपी पर सबकी नजर है. 

 

 

UP New DGP

UP DGP : उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन यूपी के अगले पुलिस महानिदेशक को लेकर अभी भी कयास चल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अगले DGP के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है. 1988 बैच के विजय कुमार अगले DGP हो सकते हैं, लेकिन अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है. आईपीएस आनंद कुमार और प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल हैं. एक साल से पुलिस की कमान कार्यवाहक DGP संभाल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस के अगले मुखिया को लेकर कयास तेज हैं कि किसको यूपी पुलिस का अगला चार्ज दिया जाएगा. क्या सरकार इस बार पूर्णकालिक डीजीपी की तैनाती करेगी या तीसरी बार भी कार्यवाहक ही पुलिस का मुखिया बनेगा. मौजूदा समय में 3 आईपीएस अधिकारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इनके पास 6 महीने से अधिक का कार्यकाल बचा हुआ है. नियमानुसार उसी व्यक्ति को पूर्णकालिक डीजीपी बनाया जा सकता है जिसके रिटायरमेंट में 6 महीने का वक्त बचा हो

ऐसे में मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर है. उनके पास फरवरी 2024 तक का वक्त है लेकिन उनको डीजीपी नही बनाया जाएगा. दूसरे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस और डीजी कोऑपरेटिव सेल आनंद कुमार का नाम है, जिनका अप्रैल 2024 में रिटायरमेंट होना है

तीसरे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार हैं. विजय जनवरी 2024 में रिटायर होंगे वो वर्तमान में डीजी सीबीसीआईडी हैं और उनके पास विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार है. कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अभी तक नही हो पाया है फैसल

विजय कुमार दलित वर्ग से है. लिहाजा लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए जातिगत समीकरण के आधार पर भी विजय कुमार मुफीद होंगे. साथ ही अफसरों का एक मजबूत धड़ा विजय की पैरवी करने में भी लगा है.

Trending news