UP Cabinet Meeting : योगी सरकार का बुनकरों को बिजली बिल पर बड़ा तोहफा, बनारस समेत पूरे पूर्वांचल को लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1640417

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार का बुनकरों को बिजली बिल पर बड़ा तोहफा, बनारस समेत पूरे पूर्वांचल को लाभ

UP Cabinet Meeting : योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुनकरों को बिजली बिल पर बड़ा तोहफा दिया है. इससे वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के पॉवरलूम और हैंडलूम वर्करों को बड़ा फायदा पहुंचेगा.

UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. योगी सरकार के मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी मंत्री राकेश सचान ने दी. सचान ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी पावरलूम योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी दी गई है. 2006 से 2019 के बीच यह योजना चल रही थी और बुनकरों की मांगों के बीच यही शासनादेश लागू रहा. बुनकरों के 5 किलो वॉट तक फ्लैट रेट स्कीम का लाभ दिया जाएगा.  इसमें प्रति किलोवाट प्रति माह 400 रुपये प्रति माह ग्रामीण परिवार 300 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. 1 हार्सपॉवर से ज्यादा बिजली खपत वाले बुनकरों को भी योगी सरकार फायदा देगी. 

उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पारित

1. मुख्यमंत्री पॉवरलूम और हैंडलूम योजना को यूपी कैबिनेट ने स्वीकृति दी

2. एक अप्रैल से बुनकरों को बिजली खपत पर फ्लैट रेट का प्रस्ताव. शहरी और ग्रामीण बुनकरों के लिए फ्लैट रेट तय. बुनकरों से बकाया 2006 के आदेश के मुताबिक लेंगे.

3. अमृत योजना दो के तहत पाइप वाटर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव यूपी कैबिनेट ने किया पारित. सरोजिनी नगर वार्ड और इब्राहिमपुर वार्ड के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी.

4. गाजियाबाद में सीवेज निर्माण संयंत्र और एसटीपी बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पारित.

5. आगरा में पेयजल समस्या खत्म करने के लिए गंगा वाटर सप्लाई का प्रस्ताव हुआ पास.

6. आवास विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण  और नवीन शहर प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव पारित

7. सूक्ष्म,लघु, मझोले उद्यमों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी, बुनकरों के लिए पॉवरलूम का प्रस्ताव पास,पावर हैंडलूम योजना को मंजूरी

8.अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट  योजना पास,सब्सिडी के साथ योजना पास.

9. नगर विकास विभाग की अमृत 2 योजना में पेयजल और सीवेज की 1000 करोड़  रुपये की योजना स्वीकृत

10. लखनऊ के सरोजिनीनगर के वार्ड 1-2 को  और इब्राहिमपुर वार्ड को 246 करोड़ की पाइप वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को मंजूरी, 24363 घर को कनेक्शन. 1.70 लाख की आबादी को फायदा

11. गाज़ियाबाद मे 547 करोड़ की अमृत 2 योजना के तहत सीवेज प्रोजेक्ट को मंजूरी, गाज़ियाबाद के 10 वार्ड (गगन विहार, भोपरा, राजीव कॉलोनी,अर्थला,संजय कॉलोनी,गड़हेड़ा,पसौड़ा,गरिमा गार्डन,मौसम विहार) में परियोजना मंजूर. 68 MLD का एसटीपी बनेगा और 68 हजार घरो को सीवेज कनेक्शन मिलेगा

12. आगरा पेयजल योजना के तहत बंटू कटरा क्षेत्र में गंगा नदी आधारित जलापूर्ति के लिए 264 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत, 38431 घरों को वाटर कनेक्शन 

13. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण या नए शहर प्रोत्साहन योजना को मंजूरी.  न्यूनतम 25 एकड़ की टाउनशिप के लिए आवास विकास परिषद द्वारा भूमि खरीद के लिए सचिव आवास एव शहरी नियोजन की अध्यक्षता मे समिति गठित होगी.

 

WATCH:पत्थर को भी चटका देती है बुरी नजर, जानें इससे बचने के असरदार उपाय

 

Trending news