Haridwar Civic Body Election Results 2025: निकाय चुनाव में हरिद्वार मेयर पद पर BJP आगे, भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615789

Haridwar Civic Body Election Results 2025: निकाय चुनाव में हरिद्वार मेयर पद पर BJP आगे, भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते

 Haridwar Civic Body Election Results 2025 Updates: हरिद्वार समेत उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. 25 जनवरी को अब Results पर सबकी नजरें टिकी हैं. 

Haridwar Civic Body Election Results 2025

Haridwar Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत मतपटियों में कैद हो गई है. 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.अब Results पर सबकी नजरें टिकी है. वहीं, अगर बात हरिद्वार नगर निगम की करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 193389 है. जिनमें से 131801 मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

हरिद्वार नगर निगम अपडेट::

चुनाव अपडेट हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते

वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय

वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा

वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत

महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद

वार्ड no 5 se भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते

वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते

वार्ड नं 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत

वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस ने जीत की हासिल

वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस जीत की हासिल

वार्ड 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते

वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते

वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती

वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते

वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती

वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती

वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती

वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती

वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज

आधिकारिक घोषणा बाकी

Haridwar Nagar Nigam results:हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अपडेट
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 1224 वोटो से सेकंड राउंड में आगे चल रहे हैं

Haridwar Nagar Nigam results: हरिद्वार नगर निगम दूसरे राउंड की मतगणना शुरू
हरिद्वार में दूसरे राउंड की मतगणना शुरू हो गई है। दूसरे राउंड में भी भाजपा की किरण जैसल 8843 वोटों से आगे चल रही हैं

Haridwar Nagar palika Parishad: हरिद्वार। मेयर सीट पर अपडेट
दूसरे राउंड में भी भाजपा की किरण जैसल को बढ़त। 8843 वोटों से आगे.

Vikasnagar nagar Palika: विकासनगर नगरपालिका से सभी प्रत्याशियों की गिनती पूरी

जिसमें निम्नलिखित सभासद प्रत्याशी जीते वार्ड नंबर एक से पूजा राणा निर्विरोध जीती.वार्ड नंबर दो से सोनिया वर्मा कांग्रेस जीती.वार्ड नंबर तीन से सबल सहरावत भाजपा जीते.वार्ड नंबर चार से लवलेश शर्मा निर्दलीय जीते.वार्ड नंबर पांच से अंकित जोशी भाजपा जीते.वार्ड नंबर छः से सुमन काशव भाजपा जीती वार्ड नंबर सात से सुमनलता. कांग्रेस जीती वार्ड नंबर आठ से भारत कालरा कांग्रेस जीते.वार्ड नंबर 9 से धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा जीते वार्ड नंबर 10 से पूनम तोमर कांग्रेस जीती वार्ड नंबर 11 से गंगा गुरुग भाजपा जीती

हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट -Haridwar Municipal Corporation Election Update

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा 
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
वार्ड no 5 से भाजपा   के अनिल वशिष्ठ जीते 
 र्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नं 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल 
वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल 
वार्ड 10  से बीजेपी के  सचिन कुमार जीते
वार्ड 11  से बीजेपी के  दीपक शर्मा जीते
वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते 
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी जीती

Roorkee Nagar Nigam: रूड़की- निकाय चुनाव रूड़की पहले राउंड की मतगणना हुई सम्पन्न

Haridwar Nagar palika Parishad: हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अपडेट हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 1224 वोटो से सेकंड राउंड में आगे चल रहे हैं

Roorkee: कांटे की टक्कर

निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मेहर और बीजेपी से कल्पना देवलाल के बीच में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है अभी की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जीत का अंतराल काफी कम रहेगा

Haridwar Nagar palika Parishad: हरिद्वार-नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर :

शिवालिक घर वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जी जीत गए हैं शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दली प्रत्यशी नूतन वर्मा जी जीत गई हैं

Pipal koti Nagar Panchayat Result Live Update: पीपलकोटी नगर पंचायत में कांग्रेस विजयी 

हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे

हरिद्वार में अब तक हई मतगणना में हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल 3000 वोट से आगे चल रही हैं।

Almora Nagar Nigam Results LIVE: अल्मोड़ा नगर निगम के लिए दूसरे राउंड की मतगणना खत्म

भारतीय जनता पार्टी के अजय वर्मा करीब 1400 वोटो से आगे. चार राउंड के बाद आएगा फाइनल नतीजा. अल्मोड़ा में बीजेपी और कांग्रेस का है सीधा मुकाबला. इससे पहले अल्मोड़ा नगर में कांग्रेस की रही है छोटी सरकार

Haldwani Nagar Nigam Result: हल्द्वानी : नगर निगम हल्द्वानी से मेयर का पहला राउंड पूरा
 BJP के गजराज बिष्ट को 13962 वोट मिले कांग्रेस के ललित जोशी को 12795 मिले. BJP के गजराज बिष्ट 1,167 आगे चल रहे हैं
 

 Bageshwar News: बागेश्वर से बहुत बड़ी ख़बर 
कपकोट में बीजेपी के 5 सभासदों की जीत 
कांग्रेस के 2 सभासदों की भी जीतकपकोट में बीजेपी के 5 सभासदों की जीत 
कांग्रेस के 2 सभासदों की भी जीत

Haldwani nagar Nigam: हल्द्वानी नगर निगम 

 वार्ड 19 से BJP के राजेंद्र कुमार जीते 
वार्ड 49 से BJP के चन्दन मेहता जीते
वार्ड 47 से BJP के दीपक बिष्ट जीते 
वार्ड 3 से BJP के धरमवीर उर्फ़ डेविड जीते 
वार्ड 1 से निर्दलीय बबली वर्मा जीती 
वार्ड 20 से निर्दलीय हेमंत शर्मा जीते
वार्ड 2 से निर्दलीय निर्मला तिवारी जीती
वार्ड 48 से निर्दलीय मुकुल बलूटिया जीते 
 वार्ड 36 से निर्दलीय तनुजा जोशी जीती
वार्ड 35 से कांग्रेस की रेनू टम्टा जीती

Dehradun Nagar Nigam: देहरादून नगर निगम में भाजपा के सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे
Udhamsingh Nagar: उधम सिंह नगर/ ब्रेकिंग लालपुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बलविंदर कौर की जीत तय औपचारिक घोषणा बाकी
Udhamsingh Nagar: उधम सिंह नगर/ बेकिंग गूलरभोज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

Chamoli Apar bazar Result: चमोली से बड़ी ख़बर 
अपर बाजार वार्ड का आया रिजल्ट 
कांग्रेस सभासद दीपक साहा की जीत 

चमोली नगर पचायत पीपलकोटी
(1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
(2)शशि देवली (भाजपा)-65
(3)आरती नवानी निर्दलीय -188
(4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
(5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
(6)नोटा-01
(7)रद्द-22

भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल

नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने किरण जैसल को चुनावी मैदान में उतारा है. किरण खुद दो बार पार्षद रह चुकी हैं. उनके पति सुभाष चंद्र भी मायापुर वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुके हैं. किरण के बेटे सहित पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय है. इन्हें टिकट दिलाने में स्थानीय विधायक और सांसद की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. किरण जैसल हरिद्वार नगर निगम से मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखी जा रही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी

बीजेपी की किरण जैसल के सामने अमरेश बालियान पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. कांग्रेस पृष्ठभूमि से आने वाली अमरेश बालियान के बेटे वरुण बालियान यूथ कांग्रेस में एक्टिव हैं. हरिद्वार नगर निगम पर महिला ओबीसी आरक्षण होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रत्याशी चयन आसान नहीं था.

हरिद्वार नगर निगम का चुनावी रण

बता दें कि 1 लाख 93 हजार मतदाताओं वाले 60 वार्ड के हरिद्वार नगर निगम में ब्राह्मण और बनिया मिश्रित जनसंख्या वाला नगर निगम है. यहां पर ठाकुर समाज के भी कुछ लोग और कुछ अल्पसंख्यक समाज के भी मतदाता हैं. मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार नगर निगम चुनाव में 63273 महिला मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 68528 पुरुष मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए.

मतगणना के लिए 25 टेबल​, सुरक्षा पुख्ता

हरिद्वार नगर निगम में 60 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों और नगर निगम मेयर प्रत्याशी के लिए 68.15% वोटिंग हुई. मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई है. जिसमें 8 राउंड में वोटों की गिनती होगी. हरिद्वार में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई है. जिसमें पार्षद और मेयर प्रत्याशी के वोटों की गिनती होगी. कुल आठ राउंड की मतगणना होगी. जिसके रिजल्ट शाम तक आ जाएंगे. मतगणना में अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से मतपेटियों को रखा गया है. सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल को तैनात किया गया है.

11 नगर निगमों में 72 मेयर प्रत्याशी

11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कितनी हुई वोटिंग हरिद्वार में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा जहां क्रमश: 62.72 फीसदी और 60.85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर, आज आएंगे नतीजे, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला

Trending news