Lucknow News: गाजीपुर पुलिस ने नीलगिरी तिराहे के पास कपड़ा कोठी बिल्डिंग में बैकयार्ड बाई लक्स रेस्त्रां में गुरुवार रात छापेमारी की. रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था. पुलिस ने मालिक सहित 4 कर्मचारियों के साथ वहां मौजूद 16 ग्राहक को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में गाजीपुर पुलिस ने इंदिरा नगर नीलगिरी तिराहे के पास ब्लैक यार्ड बाय लक्स रेस्टोरेंट में हुक्का बार चला रहे बार संचालक अमन कुमार,समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकांश नाबालिग हुक्का पीने आते हैं. बार संचालक सोशल मीडिया के जरिये प्रचार करता था. ब्लैकयार्ड बाई लक्स के नाम से पेज भी बना रखे हैं. पकड़े गए आरोपियों में मालिक और तीन कर्मचारी थे. 16 लोगों हुक्का पीने पहुंचे थे.
हुक्का बार से बरामद चीजें
पुलिस ने बार से 10 हुक्के और 12 पाइप बरामद किए हैं. आरोपित बार संचालक नाबालिगों को भी प्रवेश देता था. छापेमारी के दौरान मलिक और तीन कर्मचारी भागने की कोशिश करने लगे थे. उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया इसके साथ ही बार में हुक्का पीने आए 16 लोगों को भी दबोचा गया. संचालक की पहचान गाजीपुर शेखपुरा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह एक शॉट के बदले ₹500 वसूलता था. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोपहर में छात्र अधिक आते थे. कई बार स्कूल ड्रेस में भी होते थे जिन्हें प्रवेश दिया जाता था.
कम उम्र के बच्चों को नशे का आदी बनाता था संचालक-पुलिस
पुलिस के अनुसार, रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से बिना विधिक लाइसेंस के हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई. हुक्का बार में लड़के और लड़कियों व कम उम्र के बच्चों को दीवान सिंह नाम के संचालक द्वारा हुक्का बार का लाइसेंस होने का झाँसा देकर बुलाया जाता था. उनको हुक्का पिलाकर उन्हे नशे का आदी बनाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान हुक्का बार से उसे संचालित करने वाले 4 अभियुक्त तथा 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.