Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Highlights: नगर निगम चुनाव में BJP की बंपर जीत, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा से हरिद्वार-ऋषिकेश में खिला कमल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615704

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Highlights: नगर निगम चुनाव में BJP की बंपर जीत, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा से हरिद्वार-ऋषिकेश में खिला कमल

Uttarakhand Civic Body Election Result 2025 Highlights: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव नतीजों में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. देहरादून नगर निगम में बीजेपी जीत की ओर है. अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बीजेपी जीत चुकी है.  ऋषिकेश-हरिद्वार नगर निगम में भी भाजपा आगे है. नगरपालिका और नगर पंचायत में निर्दलीय आगे हैं. 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live
LIVE Blog

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 Highlights:  उत्तराखंड नगर निकायों के नतीजों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए दिख रही है. पिथौरागढ़-अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में बीजेपी जीत गई है.देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में BJP आगे है. हल्द्वानी में कांग्रेस उसे टक्कर दे रही है. अभी नगरपालिका और नगर पंचायतों के नतीजों में भी भाजपा और निर्दलीय आगे हैं. प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना चल रही है.

26 January 2025
12:26 PM

Dehradun Nagar nigam Chunav Result LIVE:एक लाख से भी अधिक मतों से सौरभ ने दर्ज की जीत
देहरादून नगर निगम के चुनाव में सौरभ थपलियाल को कुल 241778 वोट मिले जबकि दूसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल 136483 मत ले पाए.

 

12:19 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 LIVE: देहरादून नगर निगम में भाजपा के सौरभ थपलियाल

fallback

 

10:19 AM

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 'शहर' में भी अपनी सरकार बना ली है. 11 में से 10 मेयर उसके बन गए हैं और एक पद निर्दलीय के पास है.शहरी निकाय चुनाव की 100 सीटों पर हुए  चुनाव में  निर्दलीयों ने भी खूब चौंकाया है. देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं. 

ऋषिकेश की सबसे चर्चित मेयर सीट पर बीजेपी के शंभू पासवान विजयी रहे. श्रीनगर मेयर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस का 11 सीटों पर खाता तक नहीं खुला. 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने तब 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का स्कोर 5 था. इस बार बीजेपी को मेयर चुनाव दोहरी खुशी मिली  है. अब 10 नगर निगम उसके कब्जे में हैं. 

10:02 AM

Dehradun Nagar Nigam Chunav Result updates: जनपद की एक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशी एवं सभासद के लिए 21 प्रत्याशियों तथा 04 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों एवं सभासद के 40 प्रत्याशियों का मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा की देखरेख में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.जनपद की 01 नगर पालिका परिषद एवं 01 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 02 निर्दलीयों ने मारी बाजी. नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के 02 प्रत्याशियों की हुई विजय, वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से कांग्रेस प्रत्याशी की हुई विजय.

09:47 AM
Almora nagar nigam Chunav Result updates:अब तक के नगर निगम के चुनाव परिणाम के अनुसार अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी के अजय वर्मा जीते.
09:42 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 LIVE: काशीपुर नगर निगम में बीजेपी का कब्जा, बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संदीप सहगल को 4,970 वोटों से हरा दिया। भाजपा के दीपक बाली को 48760, कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790, बसपा के हसीन खान को 2610, सपा के नदीम अख्तर को 918, निर्दलीय अनवर हुसैन को 822, निर्दलीय पूजा रावत को 897, निर्दल मीनू सहगल को 575 और नोटा को 387 वोट मिले।

07:58 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 LIVE: चमोली के 10 नगर निकायों के आए नतीजे

गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पर पर BJP जीती कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर नतीजे

07:10 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 LIVE: काशीपुर नगर निगम में बीजेपी का कब्जा
बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संदीप सहगल को 4,970 वोटों से हरा दिया. भाजपा के दीपक बाली को 48760, कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790, बसपा के हसीन खान को 2610, सपा के नदीम अख्तर को 918, निर्दलीय अनवर हुसैन को 822, निर्दलीय पूजा रावत को 897, निर्दल मीनू सहगल को 575 और नोटा को 387 वोट मिले।

07:07 AM
Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025 LIVE: हरिद्वार 
भाजपा महापौर प्रत्याशी किरण जैसल पांचवे राउंड में 25332 मतों से आगे।
07:02 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Results LIVE: राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 नगर निकायों में जीत दर्ज की, जबकि 13 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी घोषित किये गए हैं.

07:00 AM

Uttarakhand Nagar Palika Election Results 2025 Live: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना दबदबा कायम रखा. 

00:09 AM
21:49 PM

Pithoragarh Election Results 2025: कल्पना देवलाल बनी पहली पिथौरागढ़ की मेयर 

कल्पना देवलाल (Kalpana Devlal) ने कहा, पिथौरागढ़ की जनता का दिल की गहराइयों से धन्वायद. पिथौरागढ़ के विकास के लिए हरसंभव कोशिश करने का वादा.

21:28 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result LIVE updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट

fallback

19:44 PM

Uttarakhand Nikay Chunar Results LIVE updates: हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में बीजेपी की जीत

हरिद्वार के शिवालिक नगरपालिका (Shivlik Nagar Palika) का चुनाव परिणाम आ गया है. हरिद्वार के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने आखिरी राउंड में बाजी मारी. यहां बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच आखिरी राउंड तक जोर आजमाइश चलती रही. 

19:36 PM

Barahat Nagarpalika Chunav: बड़ाहाट नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव निर्दलीय जीते 
निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान जीते  भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को करीब 3200 वोटो से हराया

1-गंगोरी  वार्ड नंबर 1 से सुषमा डंगवाल जीती।।
2-:कलक्ट्रेट 2 नंबर वार्ड से अमरीकन पुरी 124 वोटो से जीते।।
3-:वार्ड नंबर 3 तिलोथ से आदित्य चौहान जीते।।
4-:वार्ड नंबर 4 गंगानगर से निर्दलीय, 56 वोटों से मधु भट्ट जीती
5-:वार्ड नंबर 5 चिकित्सालय क्षेत्र से महावीर चौहान जीते।।
6-:वार्ड नंबर 6 से संतोषी राणा जीती।।
7-:वार्ड नंबर 7 पाडुली से बिजोरा देवी जीती।।
8-:वार्ड नंबर 8 जोशियाड़ा से सुनीता नेगी जीती।।
9-:वार्ड 9 लदाडी से निर्दलीय वंदना नौटियाल जीती
10-:वार्ड नंबर 10 से देवराज बिष्ट जीते।।
11-:वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू क्षेत्र में मनीष पंवार जीते।।

19:16 PM

Kashipur Nagar Nigam Chunav Results 2025 LIVE Updates:
काशीपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली को 25299 और कांग्रेस के संदीप सहगल को 21425 मत मिले. मतगणना अभी जारी है
Rudrapur Nagar Nigam Chunav Results 2025 LIVE Updates:
रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को 29,912 और कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को 23,885 वोट मिले. काउंटिंग जारी है.

19:12 PM

रामनगर नगरपालिका चुनाव- मतगणना के तृतीय चक्र में मदन मोहन जोशी आगे

मदन मोहन जोशी - 8925
विनोद कुमार - 273
अकरम - 11122
आदिल खान - 208
आसिफ इकबाल - 138
नरेन्द्र शर्मा - 2590
भुवन पाण्डे - 4380
भुवन सिंह डंगवाल - 977
नोटा- 73
कुल निरस्त मतपत्र - 1221
Total-29907

18:44 PM

Pithoragarh Nikay Chunav Result LIVE updates: पिथौरागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी समर्थक भिड़े

 

 

18:37 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 LIVE updates: अल्मोड़ा में जीती बीजेपी, देहरादून में जीत की ओर, हल्द्वानी में कांग्रेस आगे

1. देहरादून नगर निगम चुनाव के मेयर पद में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को 29,527 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पोखरियाल को 17,773 वोट मिले. मतगणना जारी
2. ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान को 9031 और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र को 4233 मत प्राप्त हुए. मतगणना जारी है
3. श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी को 3719 और भाजपा की आशा उपाध्याय को 2999 वोट मिले हैं. मतगणना जारी है.
4. अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा को 6811 और कांग्रेस उम्मीदवार भैरव गोस्वामी को 4337 वोट मिले. बीजेपी चुनाव जीती.
5. हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 6047 और बीजेपी के गजराज सिंह बिष्ट को 5100 वोट मिले. मतगणना जारी 
6. हरिद्वार नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल को 12,648 और कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को 6327 वोट मिले. मतगणना जारी है

18:17 PM

Almora Nagar Nigam Election Result LIVE update: अल्मोड़ा में BJP का बना पहला मेयर
भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा मेयर पद का चुनाव जीते
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी रहे मौजूद

18:06 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result LIVE update: हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर बीजेपी की बंपर बढ़त
किरण जैसल बीजेपी 29566
अमरेश देवी बलियान कांग्रेस 13106
उधम सिंह नगर चुनाव अपडेट
रुद्रपुर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा दूसरे राउंड में 5000 से अधिक वोटो से आगे।

 

17:52 PM

Bajpur Nagarpalika chunav Result 2025 live updates
बाजपुर नगर पालिका चुनाव परिणाम -कांग्रेस जीती

गुरजीत सिंह ( कांग्रेस ) - 7377  ( विजय - 2651 )
राजकुमार ( निर्दलीय )  - 4726
विकास गुप्ता ( निर्दलीय - 2835
गौरव शर्मा ( भाजपा )    - 2802
विमल शर्मा ( निर्दलीय ) -  641
सौरभ परमार ( आप )    -  155
नोटा      -    35
रद्द      -  904

17:45 PM

Laksar Nagarpalika election Result 2025 LIVE updates:  लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर BSP आगे

हरिद्वार नगर निकाय में लक्सर नगरपालिका चुनाव में तीसरे राउंड की गिनती
बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू 400 मतों से आगे
बसपा प्रत्याशी नीटू चौधरी 3480 वोट
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी को मिले 2685 मत
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 2897 मत

17:39 PM

Haldwani Nagar Nikay Election Result LIVE update: हल्द्वानी नगर निकाय चुनाव में 5 मुस्लिम प्रत्याशी जीते
निर्दलीयों ने BJP Congress को झटका दिया

 जीते ये प्रत्याशी

हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला तिवारी निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 03 धर्मवीर उर्फ डेविड बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 04 हेमा भट्ट निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 05 से नेहा अधिकारी बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 06 पंकज त्रिपाठी निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 08 रवि वाल्मीकि जीते UKD
हल्द्वानी वार्ड 09 राजेंद्र जीना निर्दलीय जीते
हल्द्वानी वार्ड 18 हरगोविंद सिंह रावत निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 19 मुन्ना अग्रवाल बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 20 से हेमंत शर्मा निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 21 गुफरान निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 22 आयशा रशीद निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 23 शाहजहां बेग़म निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 24 सलीम सैफी जीते..
हल्द्वानी वार्ड 25 सीमा अंजुम जीती..
हल्द्वानी वार्ड 27 रोहित कुमार जीते..
हल्द्वानी वार्ड 32 से फईम जेबा सलमानी जीती
हल्द्वानी वार्ड 35 से रेनू टम्टा निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 36 तनुजा जोशी निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 37 विद्या देवी बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 38 से मनोज भट्ट जीते
हल्द्वानी वार्ड 39 से ममता जोशी जीती
हल्द्वानी वार्ड 40 से प्रमोद पंत बीजेपी जीते..
हल्द्वानी वार्ड 47 दीपक बिष्ट(डूंगर सिंह बिष्ट) बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 48 मुकुल ब्ल्यूटिया निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 49 बीजेपी चंदन मेहता बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 52 से रेखा बिनवाल बीजेपी
हल्द्वानी वार्ड 53 से राजेश पंत जीते.. बीजेपी

17:26 PM

Haridwar Nagar Nikay Chunav Result LIVE update: हरिद्वार नगर निगम चुनाव में BJP का डंका 

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
वार्ड no 5  भाजपा   के अनिल वशिष्ठ जीते 
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नं 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल
वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस जीत की हासिल
वार्ड 10  से बीजेपी के  सचिन कुमार जीते
वार्ड 11  से बीजेपी के  दीपक शर्मा जीते
वार्ड 12  से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा की  जीते
वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी  जीती
वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती।
वार्ड 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते।
वार्ड 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते।

17:18 PM

Haldwani Nagar Nigam Result LIVE updates: हल्द्वानी नगर निकाय में निर्दलीयों ने बीजेपी-कांग्रेस का खेल बिगाड़ा

60 वार्ड मे से 30 वार्ड का रिजल्ट आया
BJP के 13 पार्षद जीते
2 पर कांग्रेस, 15 निर्दलीय जीते
13 महिलाओ ने लहराया परचम
मेयर पद पर कांटे का मुकाबला
BJP 313 मतो से आगे

16:38 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: काशीपुर निकाय चुनाव 
बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली 4029 वोट से आगे चल रहे है. भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. 

16:36 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: उधम सिंह नगर के गदरपुर में खिला कमल
भाजपा के गदरपुर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज गुंबर ने  2634 वोटों से जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही.

16:34 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: उधम सिंह नगर, गदरपुर नगरपालिका चुनाव 
वार्ड 1 से भाजपा की राधा मौर्य 
वार्ड 2 से कांग्रेस की नरगिस 
वार्ड 3 से भाजपा के सचिन गुप्ता
वार्ड 4 से अश्विनी
वार्ड 5 से परमजीत सिंह
वार्ड 6 रमन छाबड़ा 
वार्ड 7 से मुकेश चावला
वार्ड 8 से मोमिन 
वार्ड 9 से फरदीन बाबा
वार्ड 10 से  नाजिर 
वार्ड 11 से विनीता चौधरी विजयी

 

16:33 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद की काउंटिंग
BJP 387 वोट से आगे 
BJP प्रत्याशी गजराज बिष्ट को मिले 13251 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को मिले 14031 वोट

 

16:29 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: नैनीताल निकाय चुनाव अपडेट 
निकाय चुनाव मे BJP को नैनीताल जिसे में झटका 
नैनीताल नगर पालिका मे कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल जीती 
लालकुआं नगर पंचायत मे BJP तीसरे नंबर पर 
कालाढूंगी नगर पालिका मे निर्दलीय रेखा कैत्युरा आगे

16:28 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अपडेट
दूसरे राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू 800 मतों से आगे 
बसपा प्रत्याशी नीटू चौधरी के 2920 वोट 
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी को 2126 मत मिले 
कांग्रेस प्रत्याशी को 1904 मत मिले हैं

 

16:20 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा 
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
वार्ड नबंर 5 से भाजपा  के अनिल वशिष्ठ जीते 
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नंबर 7 से भाजपा की श्रुति खेवरिया की जीत
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस से जीते
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत हासिल की
वार्ड 10  से बीजेपी के सचिन कुमार जीते
वार्ड 11  से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते
वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते 
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज

आधिकारिक घोषणा बाकी...

16:16 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
बागेश्वर में नगर पंचायत गरुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा के जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने RO परगंभीर आरोप लगाए हैं.  दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कोर्ट जाने की बात कही है. 

16:14 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: चमोली के सभी 10 निकायों के चुनाव परिणाम, बस गौचर नगर पालिका पर फंसा पेच
गोपेश्वर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत विजयी.
जोशीमठ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाहा विजयी इन्होंने बीजीपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी को 448 वोटों से पराजित किया.
कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गणेश शाहा 87 वोटों से विजयी हुए.
गौचर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी में टक्कर
नंदानगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी ने भाजपा प्रत्याशी संध्या देवराड़ी को 187 मतों से पराजित किया.
नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी रोतेला ने निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सजवान को 5 मतों से पराजित किया.
पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने निर्दलीय प्रत्याशी ज्योती हटवाल को 194 मतों से पराजित किया.
थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत 544 वोटों से विजयी हुईं.
गैरसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी को 460 वोटों से पराजित किया.
पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल 3 वोट से विजयी हुए.

 

16:01 PM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: अल्मोड़ा में तीसरा राउंड की मतगणना 

चीनाखान वार्ड से भाजपा के संजय जोशी जीते
गांधी पार्क वार्ड से निर्दलीय दीप जोशी जीते
तल्ला जोशीखोला‌ से निर्दलीय हेम तिवारी जीते
आवास – विकास वार्ड से निर्दलीय विजय भट्ट जीते
मकेडी वार्ड से भाजपा के राहुल जोशी जीते
तल्ला ओढखोला से निर्दलीय दीपक कुमार जीते
विवेकानंद पुरी वार्ड से निर्दलीय कमला किरौला जीती 
भ्यार खोला से अनुप भारती जीते

लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष पद 
नगर पालिका लक्सर प्रथम राउंड, बसपा- 1535,  भाजपा-1351, कांग्रेस-892, निर्दलीय-वेदप्रकाश-22

15:25 PM
15:22 PM

Vikas Nagar Nagar palika Result Live Update: विकासनगर से कांग्रेस की बड़ी जीत 

विकासनगर नगर पालिक अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से भाजपा को ड़ा झटका है. कांग्रेसियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

fallback

14:25 PM

Haridwar Nagar Nigam Result Live Update: हरिद्वार नगर निगम में किस वार्ड में किसका पलड़ा भारी

हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते

वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय

वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा

वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद

वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते 

 वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते

वार्ड नंबर 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत

वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस जीत की हासिल 

वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस जीत की हासिल

वार्ड 10  से बीजेपी के सचिन कुमार जीते

वार्ड 11  से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते

वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती

वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते 

वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती

वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी जीती

14:18 PM

Mussoorie Nagar Palika Result Live Update: मसूरी नगर पालिका में बीजेपी प्रत्‍याशी आगे 

मसूरी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा की मीरा सकलानी को पहले चरण में 2532, कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी को 1651, निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता 3136, निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी पंवार 237, निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार 285 मत मिले हैं. 

13:51 PM

Uddham singh Nagar Palika Result Live Update:उधम सिंह नगर चुनावी अपडेट
नगर पंचायत लालपुर में खिला कमल, अध्यक्ष पद पर  भाजपा की बलविंदर कौर ने की जीत दर्ज। जीत के बाद बलविंदर कौर ने कहा कि लालपुर में बस स्टैंड ,सड़के,नालियों का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।

 

13:19 PM

Chamoli Nagar Palika Result Live Update: गोपेश्वर नगर पालिका में बीजेपी आगे
चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष बीजेपी संदीप रावत - 1681 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट - 1459 निर्दलीय अनूप पुरोहित - 1060 222 वोट से बीजेपी आगे.

12:56 PM

Haldwani Nagar Nikay chunav results LIVE update: हल्द्वानी नगर निगम के पार्षद चुनाव नतीजों में बीजेपी और निर्दलीय का परचम
 हल्द्वानी नगर निगम ----

 वार्ड 19 से BJP के राजेंद्र कुमार जीते 

वार्ड 49 से BJP के चन्दन मेहता जीते

वार्ड 47 से BJP के दीपक बिष्ट जीते 

वार्ड 3 से BJP के धरमवीर उर्फ़ डेविड जीते 

वार्ड 1 से निर्दलीय बबली वर्मा जीती 

वार्ड 20 से निर्दलीय हेमंत शर्मा जीते

वार्ड 2 से निर्दलीय निर्मला तिवारी जीती

वार्ड 48 से निर्दलीय मुकुल बलूटिया जीते 

 वार्ड 36 से निर्दलीय तनुजा जोशी जीती

वार्ड 21 से निर्दलीय मोहमद गुफरान जीते 

वार्ड 22 से आयशा रशीद जीती 

वार्ड 23 से शाहजहाँ बेगम जीती 

वार्ड 35 से कांग्रेस की रेनू टम्टा जीती

12:39 PM

Haldwani Nagar nigam Result Live Update: हल्‍द्वानी में पहले राउंड की गिनती पूरी

नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद के पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. BJP के गजराज बिष्ट को 13962 वोट मिले, कांग्रेस के ललित जोशी को 12795 मिले. BJP के गजराज बिष्ट 1,167 आगे चल रहे हैं. 

 

12:27 PM

Pokhri Nagar Panchayat Result Live Update: चमोली के पोखरी नगर पंचायत में बीजेपी आगे

नगर पंचायत पोखरी* 
(1)सिताबू लाल(भाजपा)- 452
(2)समुद्रा देवी(कांग्रेस)- 186
(3)राजेंद्र कोठियाल निर्दलीय-530
(4)सोहन लाल(निर्दलीय)- 245
(5)नोट(इनमें से कोई नहीं)- 

12:22 PM

Udham Singh Nagar Nagar Panchayat Result Live Update: गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित परिणाम

गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित परिणाम आए हैंं. निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने 1022 वोटो से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे स्थान और भाजपा तीसरे स्थान पर रही. चुनाव जीतने के बाद चुग ने कहा कि गूलरभोज का विकास और उसे साफ सुथरा बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. 

12:09 PM
12:05 PM

Herbertpur Nagar Palika Result Live Update: हरबर्टपुर नगर पालिका में किस वार्ड से कौन जीता

हरबर्टपुर नगर पालिका वार्ड सभासद जीते 

- वार्ड नंबर एक से भाजपा की प्रत्याशी नेहा
- वार्ड नंबर दो से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
- वार्ड तीन से कांग्रेस की अर्चना नेगी
- वार्ड नंबर चार भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
- वार्ड नंबर पांच भाजपा के राजेंद्र पटेल
- वार्ड नंबर छह से निर्दलीय सुबीर कुमार
- वार्ड नंबर सात से निर्दलीय सरिता राणा थापा
- वार्ड नंबर आठ निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
- वार्ड नंबर नौ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़

 

 

12:01 PM

Almora Bhikiyasain Nagar Panchayat Result Live Update: भिकियासैंण नगर पंचायत में कांग्रेस जीती

अल्मोड़ा के भिकियासैंण नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट 448 मतों से चुनाव जीत गए. उन्होंने भाजपा की रानीखेत जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट को हराया है. 

11:57 AM

Uttarkashi Nagar Palika Result Live Update: उत्‍तरकाशी की चार नगर पालिकाओं पर कांग्रेस का दबदबा

उत्‍तरकाशी : उत्‍तरकाशी की चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत में निर्दलीय एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का दबदबा रहा. भारतीय जनता पार्टी बाड़ाहाट नगरपालिका में पहले राउंड में पिछड़ी. पुरोला नगरपालिका से कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह अध्यक्ष पद पर जीते, बीजेपी प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी को हराया. नगर पंचायत नौगांव से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार अध्यक्ष पद पर जीते. निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार को हराया. 

 

 

 

11:55 AM

Gopeshwar Nagar Palika Result Live Update: गोपेश्‍वर नगर पालिका में बीजेपी अभी भी आगे

चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी संदीप रावत -1346 कांग्रेस प्रमोद बिष्ट - 1145 निर्दलीय अनूप पुरोहित - 791 भाजपा 201आगे

11:51 AM
11:47 AM

Chillianula Nagar Palika Result Live Update:चिलियानौला नगर पालिका में कांग्रेस जीती

चिलियानौला-रानीखेत नगरपालिका में कांग्रेस 296 मतों से जीती. बीजेपी की ज़मानत जब्त. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजे अरुण रावत बने पालिकाध्यक्ष अरुण रावत.  695 कविंद्र कुंवार्बी - 399मदन कुंवार्बी - 237विनोद जोशी - 51नोटा - 2वार्ड 1 - पूजा आर्या वार्ड 2 - शीला अधिकारी वार्ड 3- बीना नेगी वार्ड 4- आशीष पाण्डेय वार्ड 5- नीमा महरा वार्ड 6 - सुन्दर कुंवार्बी वार्ड 7- शंकर दत्त बुधोड़ी

11:44 AM
11:38 AM

Dehradun Nagar Nigam Result Live Update: देहरादून में बीजेपी के सौरभ थपलियाल आगे 

 

देहरादून नगर निगम में भाजपा के सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे

11:34 AM

Guptkashi Nagar Panchayat Result 2025 Live: नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी

नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से विजयी रहीं. नगर पंचायत तिलवाड़ा में भाजपा की विनीता देवी नौ वोट से जीतीं. 

11:27 AM

Tehri Panchayat Result Live Update: टिहरी की चम‍ियाला नगर पंचायत से बीजेपी जीती

टिहरी: चमियाला नगर पंचायत से भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा की 241 मतों से जीत। निर्दलीय तजवीर सिंह को हराया। लम्बगांव नगर पंचायत से भाजपा के रोशन रांगड़ 400 से अधिक मतों से जीते।

 
11:24 AM

Pipal koti Nagar Panchayat Result Live Update: चमोली में गोपेश्‍वर नगर पालिका में बीजेपी आगे

चमोली गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी संदीप रावत - 622, कांग्रेस के प्रमोद बिष्ट - 617, निर्दलीय अनूप पुरोहित  500, 5 वोट से बीजेपी आगे चल रही है.

11:21 AM

Pipal koti Nagar Panchayat Result Live Update: पीपलकोटी नगर पंचायत में कांग्रेस विजयी 

चमोली नगर पचायत पीपलकोटी
 (1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
(2)शशि देवली (भाजपा)-65
(3)आरती नवानी निर्दलीय -188
(4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
(5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
(6)नोटा-01
(7)रद्द-22

जयन्ती राणा(कांग्रेस) की विजयी

11:15 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:  चमोली नगर निगम के नतीजे
नगर पचायत पीपलकोटी

जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
शशि देवली (भाजपा)-65
आरती नवानी निर्दलीय -188
हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
नोट(इनमें से कोई नहीं)-01
 

10:54 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: उधम सिंह नगर से बीजेपी के विकास शर्मा आगे 

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा के विकास शर्मा आगे चल रहे हैं. वार्डों की गिनती में काग्रेस प्रत्याशियों ने भाजपा उम्मीदवारों से बढ़त बना ली है. 

10:33 AM

Chamoli Nagar Nigam Result 2025 Live: चमोली के गोपेश्‍वर नगर पालिका में बीजेपी प्रत्‍याशी आगे  

गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर 
बीजेपी संदीप रावत - 622
कांग्रेस प्रमोद बिष्ट - 617
निर्दलीय अनूप पुरोहित - 500

 

10:21 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: नैनीताल के रामनगर में बीजेपी प्रत्‍याशी आगे

नैनीताल : नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के मदन जोशी 33 वोट पाए, निर्दलीय नरेंद्र शर्मा को 17, निर्दलीय मोहम्मद अकरम को 7, निर्दलीय भुवन पाण्डेय को 9, विनोद अनजान को 2, भुवन डंगवाल को 3, मत मिले. 

10:16 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:  चमोली केनिकायों की पोस्टल बैलेट मतगणना का परिणाम

नगर पालिका गोपेश्वर के लिए अध्‍यक्ष पद के लिए बीजेपी के उम्‍मीदवार संदीप रावत आगे चल रहे हैं.   
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी 
1- संदीप रावत (बीजेपी)- 23
2- प्रमोद बिष्ट (कांग्रेस)- 16
3- अनूप पुरोहित अंकोला 21 
 

 

10:05 AM
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: उत्तरकाशी-निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग जारी 
4 नगर पालिका, 1 नगर पंचायत के लिए गतगणना 
कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
09:59 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: हरिद्वार में वार्ड एक से भाजपा के आकाश भाटी जीते

fallback

09:56 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: पिथौरगढ़ में बैलेट पेपर की गिनती समाप्त

अल्मोड़ा में 53 बैलेट पेपर प्रात्त हुए निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर आगे

09:54 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: बागेश्वर में शुरुआती रुझान: बीजेपी को पोस्टल वोट में बढ़त

बागेश्वर में पोस्टल वोटों की गिनती के बाद शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल को सबसे अधिक पोस्टल वोट मिले हैं, जिससे वे अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बागेश्वर और कपकोट से बीजेपी ने बढ़त हासिल की है। वहीं, गरुड़ नगर पंचायत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जारी है। यहां दोनों पार्टियों के एक-एक सभासद ने जीत दर्ज की है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, पोस्टल वोट में बढ़त बीजेपी के लिए सकारात्मक संकेत है, लेकिन अंतिम नतीजों तक इंतजार करना जरूरी है.नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, और स्थिति जैसे-जैसे स्पष्ट होती जाएगी, आगे की तस्वीर साफ हो सकेगी.

09:47 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: हरिद्वार में वार्ड एक से भाजपा के आकाश भाटी जीते

चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार में वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते.

09:41 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: उत्तरकाशी में निर्दलीय आगे

उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय आगे हैं. अभी तक की गिनती में भाजपा को 17, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 33 मत प्राप्त हुए

09:40 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: पिथौरगढ़ में बैलेट पेपर की गिनती समाप्त

अल्मोड़ा में 53 बैलेट पेपर प्रात्त हुए निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर आगे

09:39 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: कपकोट नगर पंचायत नगर पंचायत

कपकोट नगर पंचायत में वार्ड नंबर 2 में बीजेपी के सभासद प्रत्याशी गणेश तिरूवा की हुई जीत. वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के गजेंद्र कपकोटी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दो वोटों से जीते। वार्ड तीन से कांग्रेस प्रत्याशी नीमा बिष्ट ने जीत हासिल की। वार्ड सात में भाजपा के प्रमोद पांडे जीते।

09:37 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: अल्मोड़ा नगर निगम में वार्डों के परिणाम आना हुए शुरू

हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे जीते

09:35 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: रुड़की भगवानपुर कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने दी आत्मदाह की धमकी

भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा मतगणना में हुई गड़बड़ी तो कर लूंगी आत्मदाह मतदान वाले दिन भी ममता राकेश ने निर्वाचन प्रक्रिया पर उठाए थे सवाल ममता राकेश ने मतगणना में धाँधली की आशंका जतायी ममता राकेश के बयान के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय आज होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फ़ैसला

09:33 AM
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: उत्तराखंड निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
बागेश्वर से रुझान आने हुए शुरू 
कापकोट नगर पंचायत में बीजेपी आगे 
09:28 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चमोली में नगर निकाय की मतगणना शुरू हो गई है, जिसमें 10 निकायों के लिए 35 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में चल रही है.लोग सुबह से ही अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतगणना स्थल पर खड़े हैं, जो अपने प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद कर रहे हैं। यह मतगणना चमोली जिले के नगर निकाय चुनाव के परिणामों को तय करेगी.जनपद में 10 निकायों की मतगणना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में चल रही है । मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए गए है। नगर पालिका गोपेश्वर की मतगणना के लिए 06 टेबल, ज्योर्तिमठ के लिए 05, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, गैरसैंण के लिए 4-4 और पीपलकोटी, नंदानगर, थराली व नंदप्रयाग के लिए 2-2 टेबल लगाई गई है।

09:27 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: अल्मोड़ा में मत पत्रों की गिनती समाप्त

अल्मोड़ा में मत पत्रों की गिनती समाप्त हो गई है.

09:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज(उत्तर प्रदेश): आध्यात्मिक गुरु स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने पूजा अर्चना प्रार्थना की

09:17 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.

09:11 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: निकाय चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग का काम जारी है, हल्द्वानी में मेयर पद पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है, काउंटिंग स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है..

09:01 AM

Live Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: बागेश्वर ब्रेकिंग

पोस्टल बैलेट परिणाम कुल पोस्टल बैलेट 25 प्राप्त पोस्टल बैलेट 21 वैध 18 निरस्त मत 3

08:58 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:निकाय चुनाव की मतगणना आज, नंदानगर से मिल सकता है पहला नतीजा

08:53 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:हल्द्वानी : काउंटिंग शुरू

हल्द्वानी नगर निगम कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना शुरू 6 राउंड में 14 - 14 टेबल पर होगी काउंटिंग, सबसे पहले पोस्टल वॉलेट की होगी गिनती काउंटिंग स्थल और उसके आसपास भारी फोर्स तैनात,

08:30 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live:टिहरी- टिहरी जनपद के 10 नगर निकायों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू. नई टिहरी नगर पालिका एवं चंबा नगर पालिका की मतगणना जिला मुख्यालय के आईटीआई भवन नई टिहरी में हुई शुरू.जनपद की अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों की संबंधित तहसीलों में की जा रही है मतगणना

08:22 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग हो रही है । बैलट पेपर की भी काउंटिंग शुरू हो रही है सभी राजनीतिक दलों की नजरे प्रदेश के नगर निगम क्षेत्र पर लगी हुई है और ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में कुल 40 वार्ड है काउंटिंग लगातार चल रही है.

08:09 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: उत्तराखंड निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर

वोटों की गिनती हुई शुरू 11 नगर निगम के नतीजे होंगे घोषित

08:09 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून के रेंजर्स कॉलेज में बने मतगणना स्थल में एजेंट की एंट्री पुलिस जांच के बाद भी करवा रही है.  यहां गेट के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक मौजूद हैं.  वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात है

07:57 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: उत्तराखंड निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

वोटों की गिनती हुई शुरू 11 नगर निगम के नतीजे होंगे घोषित

07:55 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: बागेश्वर में बंपर मतदान

तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत- 57.71 नगर पालिका बागेश्वर - 54.18% नगर पंचायत कपकोट - 65.70% नगर पंचायत गरुड़ - 66.37 जनपद पिथौरागढ़ में कुल 65 प्रतिशत मतदान धारचूला 66 प्रतिशत मतदान हुआ डीडीहाट 72•36 प्रतिशत मतदान हुआ

07:49 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून से बड़ी खबर 
उत्तराखंड निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे 
सुबह 8 बजे शुरु होगी वोटों की गिनती 
11 नगर निगम के नतीजे होंगे घोषित 

 

07:31 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: निकाय चुनाव में कुल 65% मतदान दर्ज

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 65.03% दर्ज किया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा. अल्मोड़ा जिले में 63%, नैनीताल में 69.78%, राजधानी देहरादून में 55%, रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 71.15% मतदान, उधम सिंह नगर ने 70.06% के साथ नजदीकी दूसरा स्थान और हरिद्वार में 65% लोगों ने मतदान किया. चमोली जिले में 66.64% मतदान हुआ, जबकि उत्तरकाशी और टिहरी जिलों ने क्रमशः 61% और 61.8% मतदान दर्ज किया. पौड़ी गढ़वाल जिले में 66.05% और बागेश्वर में 67.19% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चंपावत जिले में मतदान प्रतिशत 64% रहा, जबकि पिथौरागढ़ में यह आंकड़ा 64.75% पर रहा.

07:31 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून से बड़ी खबर

उत्तराखंड निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे सुबह 8 बजे शुरु होगी वोटों की गिनती 11 नगर निगम के नतीजे होंगे घोषित

07:30 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: हल्द्वानी : निकाय चुनाव पर बड़ी ख़बर

सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग. हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं, कालाढूंगी की काउंटिंग हल्द्वानी में होगी. हल्द्वानी के 60 वार्ड, लालकुआं के 7 वार्डों की होगी काउंटिंग 6 राउंड और 14 टेबल पर होगी काउंटिंग कड़ी सुरक्षा का इंतजाम.

07:24 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: इन नगर निकायों के नतीजे सबसे पहले आएंगे

चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट (1129 वोट)

पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा (1186 मत)

नगर पालिका रानीखेत (1412 मत)

नगर पंचायत थराली (1421 मत)

नगर पालिका द्वाराहाट (1444 मत)

नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी (1659 मत) के नतीजे सबसे जारी होने के अनुमान हैं

07:21 AM
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: बागेश्वर -निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज
नगर पालिका बागेश्वर की मतगणना होगी बी डी पांडे कॉलेज कैंपस में.
बागेश्वर में 11वार्ड ,मतगणना के लिए लगाए गए हैं 11 टेबल.कपकोट और गरुड़ नगर पंचायत के लिए लगाए गए हैं 7- 7 टेबल
07:17 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना 

प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती मतगणना में की गई है.

07:15 AM
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी 
देहरादून निकाय चुनाव के वोटो की मतगणना आज 8:00 बजे से शुरू होगी. मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी. मतगणना घोषित होंगे परिणाम वैलेट पेपर से हुआ है मतदान
07:13 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

मतगणना के पल-पले के अपडेट आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर देखी जा सकेगी.

06:51 AM

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत- 57.71

नगर पालिका बागेश्वर - 54.18% नगर पंचायत कपकोट - 65.70% नगर पंचायत गरुड़ - 66.37

Trending news