Prayagraj Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां खड़ी कार धू-धूकर जलने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और फ्रायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
Trending Photos
Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. मेला क्षेत्र के सेक्टर-2 में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और फ्रायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. जानकारी के मुताबिक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद होने के चलते आग पर तुरंत काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गईं. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
जानकारी के मुतबिक फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सरदार पटेल सेवा संस्थान के सामने अर्टिगा गाड़ी में आग लगी है. सूचना पाकर फौरन मौके पर छह फायर बुलेट और छह वाटर टेंडर पहुंची. आग खतरनाक रूप धारण कर रही थी, उसके पहले ही 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से कंट्रोल कर लिया गया. इस कार के बगल में ही एक अन्य कार खड़ी थी, जिसके नंबर प्लेट से पता चला की ये झारखंड की कार है. ये आधी कार भी चपेट में आ गई थी, जिसको बुझा दिया. फिलहाल किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है.
मेला क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर आग लगने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले 19 जनवरी को ही महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी. जिसमें कई कॉटेज जल गए थे. महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से हादसा हुआ था. आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे. तब भी प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के चलते आग पर काबू पा लिया गया था.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में एक गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। pic.twitter.com/d2PY17ztne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025