Uttarakhand Nagar Palika Election Result 2025 Updates: उत्तराखंड में 43 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए काउंटिंग हो गई है. कई सीटों पर जहां कांग्रेस का कब्जा हुआ है तो कई जगहों पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में विकासनगर सीट पर बीजेपी को झटका लगा है. देखें लेटेस्ट अपडेट
Trending Photos
Uttarakhand 43 Nagar Palika Results 2025 Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव के 100 निकायों में 23 जनवरी को वोटिंग के बाद नतीजों का ऐलान गया है. नगर पालिका की 43 सीटों पर भी परिणाम आए हैं. बीजेपी को विकासनगर नगर पालिका सीट पर तगड़ा झटका लगा है. यहां से कांग्रेस के धीरज नौटियाल जीते हैं. वोटों की काउंटिंग प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर हुई. इस बार करीब 66% वोटिंग हुई थी. जबकि साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार 4.38 प्रतिशत मतदान कम हुआ.
नगर पालिका विकासनगर में जीती कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी धीरज नौटियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. जिसके चलते कांग्रेसियों में भारी उत्साह है. हालात ऐसे दिखे कि मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेसी जमकर थिरके.
बेरीनाग नगर पालिका में जीती कांग्रेस
बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस की हेमवनती ने पंत नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की. वहीं, चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रेमा पाण्डेय जीतीं.
नगला नगर पालिका में बीजेपी की जीत तय
उधम सिंह नगर की नगला पालिकाध्यक्ष पद पर भाजपा के सचिन शुक्ला जीते. जानकारी के मुताबिक, सचिन शुक्ला को 2078 और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहौड़ी को 222 वोट मिले.
चमोली
गोपेश्वर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के संदीप रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट को हराकर जीत दर्ज की.