Summer Special Trains: इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अब आप गर्मी की छुट्टियों में आराम से इन समर स्पेशल ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.
Trending Photos
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों से पहले और ट्रेनों की भीड़भाड़ से परेशान यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश से महानगरों को जाने वालों लोगों के लिए कई जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी. हाल ही में मुंबई से बनारस, दानापुर, प्रयागराज और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है. यह सभी ट्रेनें मध्य प्रदेश के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 1030 बजे चलकर रात 140 बजे कैंट आएगी. 10 मिनट रुककर फिर जयनगर के लिए रवाना होगी.27 अप्रैल से 29 जून तक हर बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या-04059 जयनगर से शाम पांच बजे रवाना होकर सुबह 415 बजे कैंट आएगी.
गाड़ी नं-04312: 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को देहरादून से सुबह 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 510 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04311: 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार हावड़ा से शाम 6 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 7 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04682: 23 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार जम्मूतवी से रात 1120 बजे चलकर दूसरे दिन रात 10.30 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04681: 26 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार कोहावड़ा से रात 1145 बजे चलकर शुक्रवार को दिन में 1240 बजे कैंट आएगी.
गाड़ी नं.-04080: 27 अप्रैल से 29 जून तक सोम, गुरु व शनिवार को दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 945 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04079: 28 अप्रैल से 30 जून तक मंगल, शुक्र व रविवार को कैंट से शाम 620 बजे चलेगी.
गाड़ी नं.-04624: 21 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार वैष्णो देवी कटड़ा से रात 1145 बजे चलकर अगले दिन रात 1155 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04623: 23 अप्रैल से दो जुलाई तक हर मंगलवार कैंट से सुबह 530 बजे रवाना होगी.
गाड़ी नं.-04530: 26 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार व शुक्रवार रात 850 बजे भटिंडा से रवाना होकर अगले दिन शाम 530 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी नं.-04529: 27 अप्रैल से 29 जून तक हर मंगल और शनिवार को कैंट से रात 8.40 बजे रवाना होगी.
रेलवे ने चलाई सात और स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सात और स्पेशल ट्रेनें चलाए जाएंगी. ये दिल्ली, मुंबई, बिहार रूट पर संचालित होंगी. हाल ही में मुंबई से बनारस, दानापुर, प्रयागराज और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है.सभी ट्रेनें मध्य प्रदेश के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (LTT-Banaras-LTT Weekly Special Train)
01053 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जून 2024 तक हर बुधवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी. अगले दिन 16:05 बजे काशी पहुंचेगी. इसी तरह 01054 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक हर थर्सडे को 20:30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (LTT-Gorakhpur weekly special train)
01123 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक हर शुक्रवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 05053 तक चलेगी। ट्रेन शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से चलेगी। इसकी डाउन ट्रेन 05054 शनिवार की रात बांद्रा टर्मिनल से रात 9.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 20 से 29 अप्रैल तक संचालित होगी.
यूपी में तैयार कांच से बना पहला पुल, चीन-अमेरिका का स्काईवॉक ब्रिज भूल जाआगे