Elephant and Little Child Viral Video: कहते हैं कुत्ते के बाद इंसानों का अगर कोई दूसरा जानवर सबसे अच्छा दोस्ता बन सकता है तो वो है हाथी. हाथी एक ऐसा जानवर है जो मानवीय भावनाओं को और दूसरे जानवरों से बेहतर समझता है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक हाथी छोटे बच्चे का जूता उसे वापस लौटा रहा है. चिड़ियाघर देखने आए बच्चे का जूता हाथी के बाड़े में गिर गया था.