Ghaziabad Loot CCTV Video: लूट की यह अनोखी घटना गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम इलाके के पोस्ट एरिया राजनगर एक्सटेंशन की है. जब एक महिला घर का सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान में गई थी तभी अज्ञात बदमाश उससे बातचीत करने लगे और बातचीत में उसे ऐसा उलझाया कि महिला अपनी सुध-बुध खो बैठी और खुद ही उसने लुटेरों को गहने और रुपये पैसे दे दिये. कुछ समय बाद महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ लूट की वारदात हुई है. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज जांच शुरू कर दी है.