Bareilly News: बरेली की ओर से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. ये हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर सिंधौली पुलिया के पास हुआ.