Vicuna Wool: क्या आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा ऊन कौन-सा है? या फिर ये ऊन किस जानवर से निकाला जाता है? क्या आप जानते हैं कि एंडिज की हाड़कंपा देने वाली ठंड में भी इन ऊन के कपड़े पहन आप एकदम गर्म महसूस कर सकते हैं. नहीं जानते तो जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको यहीं बताने वाले हैं. हम बताने वाले हैं दूनिया के सबसे महंगे ऊन देने वाले जानवर विकुना के बारे में. देखिए ये वीडियो...