UP News: कोहरे की मार, UPSRTC का बड़ा फैसला, रात 8 से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी बसें
Advertisement
trendingNow11494162

UP News: कोहरे की मार, UPSRTC का बड़ा फैसला, रात 8 से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी बसें

Cold Wave in Uttar Pradesh: यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

UP News: कोहरे की मार, UPSRTC का बड़ा फैसला, रात 8 से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी बसें

Fog in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें राज्य में कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक (या कोहरा साफ होने तक) नहीं चलेंगी. यूपीएसआरटीसी ने मंगलवार को कहा कि कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे.

बता दें यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग जख्मी हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

राज्य के इन इलाकों में पड़ रहा है घना कोहरा
आंचलिक मौसम केंद्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.

घने कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो की मौत, 27 घायल
प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह-शाम घने कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी तथा 27 अन्य जख्मी हो गये. बुलंदशहर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के अरनिया इलाके में बुलंदशहर-अलीगढ़ मार्ग पर दशहरी गांव के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से लगभग 36 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और लगभग 18 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया.

उधर, कौशांबी से मिली रिपोर्ट के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के खोचकीमई गांव निवासी नीतीश (25) अपने साथी दिलीप (27) के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव स्थित अपनी बहन के घर से गांव वापस आ रहा था. रास्ते में प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर सैनी थाना क्षेत्र के सयारा ओवर ब्रिज के पास उनकी मोटरसाइकिल घने कोहरे के बीच खड़े ट्रक से जा टकरायी. इस घटना में नीतीश की मौत हो गई. दिलीप को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीतापुर जिले में मंगलवार को घने कोहरे के बीच एक वैन के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से तीन शिक्षकों समेत आठ लोग जख्मी हो गये.

(इनपुट  - एजेंसी)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news