भगवान शंकर का अपमान करना, कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती गोल' न बन जाए! देखें जिस वीडियो पर मचा है घमासान
Advertisement
trendingNow12477867

भगवान शंकर का अपमान करना, कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती गोल' न बन जाए! देखें जिस वीडियो पर मचा है घमासान

Cong MLA Jandel abusing Lord Shiva: कांग्रेस विधायक का भगवान शंकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने और उसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही मध्यप्रदेश में बवाल मचा हुआ है. श्योपुर के कोतवाली में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि बाबू जंडेल ने मामले में सफाई भी दी है लेकिन पार्टी को लग रहा है कि यह बयान पार्टी के लिए 'सेल्फ गोल' न बन जाए, नेताओं को यह आशंकाएं सताने लगी है.

भगवान शंकर का अपमान करना, कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती गोल' न बन जाए! देखें जिस वीडियो पर मचा है घमासान

 Congress MLA Babu Jandel lord Shiva: कांग्रेस के नेता के विवादित बयान का एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है. जहां उपचुनाव से पहले श्योपुर से विधायक बाबू सिंह जंडेल ने भगवान शंकर पर टिप्पणी करके पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. यह बयान पार्टी के लिए 'सेल्फ गोल' न बन जाए, नेताओं को यह आशंकाएं सताने लगी है. 

सबसे पहले जानें क्या है पूरा मामला?
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शराब के नशे कांग्रेस विधायक भगवान शिव का नाम लेते हैं, फिर अभद्र टिप्पणियां करने लगते हैं. वे किसी से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्हीं में किसी एक शख्स ने बाबूलाल जंडेल का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई. बीजेपी के साथ हिंदू संगठन, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली थाने पर जाकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ 196, 299, 302,223 बीएनएस में मामला दर्ज करवाया है.

कांग्रेस विधायक का विवादित वीडियो देखें, जिसमें वो दे रहे भगवान शंकर को गाली!

चुनाव के बीच कांग्रेस का सेल्फगोल?
एमपी की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है. मतदान की तारीख भी तय हो गई है और राजनीतिक दल उम्मीदवार के चयन में जुटे हुए हैं. उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है. इसी बीच श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान शंकर को लेकर विवादित बयान आया है. इस बयान ने राज्य की सियासत में गर्माहट ला दी है. कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है.

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा?
कांग्रेस विधायक का बयान आने के बाद भाजपा हमलावर है. पार्टी की ओर से खुले तौर पर कांग्रेस को एक बार फिर सनातन विरोधी करार दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है और इस बयान को कई साल पुराना बता रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव रोचक होने वाला है मगर विधायक के बयान ने बैठे बिठाये कांग्रेस के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. कांग्रेस के नेता हमेशा ही खास कर चुनाव के समय ऐसे बयान दे देते हैं जिससे पार्टी को नुकसान होना तय हो जाता है.

कांग्रेस चुनाव में उठा न ले नुकसान?
अब आशंका इसी बात की बनी हुई है कि कहीं बाबू सिंह जंडेल का यह बयान पार्टी के लिए आत्मघाती गोल साबित न हो जाए. पिछले चुनावों के समय कांग्रेस नेताओं के बयानों ने यही किया है. कांग्रेस विधायक के बयान को पार्टी ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया है और इसका असर मतदाताओं पर पड़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. अगर कांग्रेस बयान सामने आते ही कोई सख्ती दिखाती तो जनता के बीच सकारात्मक संदेश जा सकता था.

मध्यप्रदेश में होने वाले हैं चुनाव?
राज्य में दो विधानसभा क्षेत्र बुधनी और विजयपुर ऐसे हैं जहां के विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. बुधनी से विधायक रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं वहीं विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा का दामन थामा है. रावत वर्तमान में मोहन यादव सरकार में वन मंत्री हैं. इनपुट आईएएनएस से 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news